आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा अपना आत्मविश्वास अपने जेब में लेकर चलती है
देसी गर्प्रिल यंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में अपनी आगामी वेब सीरीज सिताटेल की शूटिंग कर रही हैं |कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में व्यस्त प्रियंका ने मंगलवार को लाइव चैट में कहा कि स्पेन में दिन अच्छा है| शूटिंग में मजा आ रहा है |
इस दौरान प्रियंका ने अपने मेकअप और स्किन से जुड़े टिप्स देने के साथ ही कहा कि, यह सब चीजें तब अच्छी लगेगी जब आप में आत्मविश्वास होगा मैं मानती हूं कि आत्मविश्वास हमेशा नहीं होता कई बार हम इनसिक्योर होते हैं डरे होते हैं या सब स्वभाविक है |
मेरा मानना है कि आत्मविश्वास की प्रैक्टिस करनि चाहिए | मैं आत्मविश्वास को मैं अपनी पाकेट में रखती हूं मुझे हर वक्त आत्मविश्वास जरूरत नहीं है मैं अपने घर पर अपनी हर उस भावंना को प्रकट करती हूँ जिसकी मुझे जरूरत होती है तो उसे सामने लेकर जरुर आती हूं | आत्मविश्वास का चोला ओढ़ते ही आपका वाक भी बदल जायगा |