आखिर क्यों शाहरुख खान की फिल्म में काम करेंगे अर्जुन कपूर ?
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान 2 साल पहले रिलीज फिल्म जीरो में नजर आए थे| उसके बाद से उन्होंने किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है| हालांकि उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए लगातार कंटेंट बना रहा है |इस कड़ी में नेटफ्लिक्स पर बीते दिनों में वेब सीरीज पताल लोक और वेब क्लास 83 हाल में रिलीज हुई |
पिछले साल के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म बदला का निर्माण किया था |अब वह अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म बॉब विश्वास को प्रोड्यूस कर रहे हैं| कुछ महीने पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान ने एक औरप्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है |बताया जाता हैकि यह फिल्म वर्ष 2018 के मुजफ्फरनगर के बालिका संरक्षण की घटना से प्रेरित है लड़कियों के लड़कियों के गलत व्यवहार की खबर सुर्खियां बनी थी |
खबर है कि इसके लिए अर्जुन कपूर से बात की जा रही है और अगर अर्जुन जी आप इनको करते हैं तो वह पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे फिल्म का निर्देशन पुलकित करेंगे वह इससे पहले मानव कॉल अभिनीत फिल्म मेरु और वेब सीरीज पोस्ट डेड अलाइव का निर्देशन कर चुके हैं