इन चीजों का फर्श पर गिरना माना जाता है अशुभ, परिवार को झेलनी पड़ती है मुसीबतें
वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का ध्यान किसी भी काम को करते वक्त रखा जाता है. वास्तु शास्त्र में बहुत की ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनका जमीन पर गिरना बहुत अशुभ माना जाता है. ये चीजें अगर जमीन पर गिर जाएं तो इसका यह संकेत होता है कि आपके परिवार को मुसीबत झेलनी पड़ सकती है.
फर्श पर बिखर जाए दूध
कई बार हम दूध उबालने रख देते हैं और भूल जाते हैं तो दूध बाहर फैल जाता है. हमारे हाथ से दूध का बर्तन गिर जाता है. ऐसा कभी कबार हो तो कोई बात नहीं. लेकिन अगर बार-बार हो तो यह घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का संकेत होता है.
जमीन पर बिखर जाए खाने का तेल
अगर सरसों का तेल जमीन पर गिर जाए तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. यह संकेत होता है कि आने वाले समय में आपके कार्य में बाधा आ सकती है. या परिवार को धन हानि उठानी पड़ सकती है.
फर्श पर नमक का गिरना
फर्श पर अगर नमक गिर जाए तो यह अपशगुन होता है. इससे घर के वास्तु दोष का पता चलता है, जिसे दूर करना ही बेहतर माना जाता है.
खाने की चीजें गिरना
भोजन की थाली या अन्य खाने-पीने की चीजें जमीन पर गिर जाएं तो यह साधारण नहीं होता. बार-बार ऐसा होने पर यह अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि अन्नपूर्णा देवी आप से रूष्ट हैं.
काली मिर्च का जमीन पर गिरना
यह भी बहुत अशुभ संकेत होता है. इससे परिवार में झगड़े होते हैं. विवाद बहुत ज्यादा होता है.