इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति ,अब आईपीएल में मिले पैसों से खरीदेगा घर
जैसा आप सभी को पता है कि आईपीएल की दुनिया में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले बहुत ही गरीब हुआ करते थे |जिनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं था |और परिवार की आय इतनी कम होती थी | कि घर का खर्चा भी किसी चलाना मुश्किल होता था |लेकिन आईपीएल में एंट्री मारने के बाद भी वही खिलाड़ी करोड़पति बने हैं आज के कहानी कुछ ऐसी ही है इस साल मुंबई मेरी तरफ से खेलने वाले तिलक वर्मा वर्मा जिनके पास खुद का घर भी नहीं था |चलिए जानते हैं उनके बारे में ,
आपको बता दें कि तिलक वर्मा जी के पिताजी नागराजू है जो कि एक छोटे इलेक्ट्रीशियन है |और इनकी आमदनी इतनी नहीं है कि घर का खर्चा भी ठीक से चल पाए लेकिन फिर भी इन्होंने घर की आर्थिक स्थिति को एक तरफ रखते हुए पीड़ित तिलक को क्रिकेटर बनने में काफी सहारा दिया |और आज तिलक ने इनका सपना पूरा भी किया| तिलक वर्मा ने कहा कि आईपीएल से मिले पैसों से अपने माता-पिता को हैदराबाद में एक घर गिफ्ट करना चाहता हूं|
तिलक वर्मा ने आगे बताया कि जब मैं छोटा था |तो मैं सचिन तेंदुलकर सर का फैन था और गली क्रिकेट में उनकी नकल करने की कोशिश करता था और जब साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता तक देशभर में क्रिकेट का अलग ही माहौल था| जिस वजह से मेरी भी क्रिकेटर बनने की इच्छा जागृत हुई |
तिलक वर्मा ने बताया कि मेरे पास खुद की क्रिकेट किट भी नहीं थी |मेरे कोच ने पूरी मेरी मदद की , वह दूसरों लड़को सेग्लोव्स , बैट और पैड लेकर मुझे देते थे |इसके इसके बाद मैंने रणजी खेला और रणजी में जो मुझे पैसे मिले उससे मैंने पहली बार एकबैट खरीदा| अब मैं क्रिकेट को लेकर बहुत ही गंभीर हो और इस वर्ष आईपीएल अपने शानदार प्रश्न करना चाहता हूं |
आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने अब तक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 255 रन और 3 विकेट भी हासिल किए हैं इसके अलावा ए क्लास के 16 मैचों में उन्होंने 5 विकेट और 784 रन बनाए हैं इसके अलावा तिलक ने टी -20 मैच में 5 मैच खेले हैं जिसमें 381 रन बनाए हैं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इन्हें 1.0 करोड़ में अपनी टीम के साथ जुड़ा है|