ऋचा चड्ढा से कब शादी करने वाले हैं गुड्डू भैया उर्फ अली फजल, अभिनेता ने दिया ये जवाब
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल काफी समय से ऋचा चड्ढा के साथ रिलेशनशिप में हैं. ये दोनों इस साल शादी के बंधन में भी बनने वाले थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. अब परिस्थितियां सुधर चुकी हैं. अली फजल ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर कब वह वह ऋचा चड्ढा से शादी करेंगे.
अली फजल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद जब सब कुछ खुलना शुरू हुआ तो हम दोनों पहले की हुई कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग गए. हाल ही में अली फजल और ऋचा चड्ढा स्टारर ऑडियो थ्रिलर वायरल 2062 रिलीज हुई. जब अली फजल से पूछा गया कि दोनों की शादी में देरी क्यों हुई. तो उन्होंने कहा- जब सभी चीजें खुली तो हम दोनों ही अपने काम पर चले गए. पहले की हुई सभी कमिटमेंट्स को पूरा किया.
जब अली फजल से पूछा गया कि वह कब शादी करने जा रहे हैं. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा- जनवरी या फरवरी 2022 में हम दोनों ही एक अच्छा सेलिब्रेशन करेंगे, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे. अली फजल ने कहा कि उस समय कोविड-19 को लेकर क्या सावधानियां बरतनी होंगी, यह तो मैं नहीं जानता. लेकिन ये तय है कि सेलिब्रेशन तो होगा ही.
अली फजल से शादी की तारीख को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा- फिलहाल तो मेरे पास कोई डेट्स नहीं है. ना ही हमने इस बारे में कुछ सोचा है. हम फिलहाल एक साथ इंजॉय कर रहे हैं. ऋचा अपने काम में बहुत व्यस्त हैं. हमें जितना समय मिलता है, हम एक-दूसरे के साथ बिताते हैं.