एक बार फिर अक्षय के साथ दोबारा काम करने की तैयारी में है राज मेहता
2019 में राज मेहता द्वारा निर्देशित तथा अक्षय कुमार व करीना कपूर अभिनीत फिल्म गुड न्यूज़ को काफी सहारा गया था अब खबर यह है| कि राज दोबारा अक्षय को निर्देशित करने वाले हैं हालांकि इस बारअक्षय के साथ कोई कॉमेडी फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशनल ड्रामा फिल्म बना रहे हैं |
इस प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने के बाद अक्षय और राज ने एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर बातचीत की थी इसी बीच में को कहानी सुनाई जिनमें से एक कहानी अक्षय को पसंद आई और वह इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गए हैं इस फिल्म की पृष्ठभूमि गुड न्यूज़ से बिल्कुल अलग होगी|
यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म होगी गुड न्यूज़ की तरह इसे भी करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाने की तैयारी है अभी फिल्म का नाम नहीं तय किया गया है इनमें के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है अक्षर फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही से शुरू कर सकते हैं उससे पहले वह अपनी आगामी फिल्मों में मिशन सिंड्रेला ओ माय गॉड दो और रामसेतु की शूटिंग खत्म करेंगे और वह फिलहाल मिशन सिंड्रेला की शूटिंग में यूरोप में व्यस्त है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी बच्चन पांडे पृथ्वीराज रक्षाबंधन और रामसेतु रिलीज की कगार पर है वही राजयोग चैटिंग में व्यस्त है