ऐसे बदलती है किस्मत! 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर रातोंरात बना मॉडल, इंटरनेट पर काटा गदर
इंसान की किस्मत रातोंरात बदल जाती है. इसका ताजा उदाहरण है केरल का एक 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर. उसे कहां पता था कि वह रातोंरात मॉडल बन जाएगा और इंटरनेट पर गदर काट देगा. हालांकि किस्मत ऐसी चीज है, जिसने इस शख्स को रातोंरात स्टार बना दिया. केरल में कोझिकोड के 60 वर्षीय शख्स मम्मिक्का के जीवन में रोज कमाना और रोज खाने के सिवा कुछ नहीं था. वह दिहाड़ी मजदूरी करते थे.
हमेशा लोग मम्मिक्का को एक पुरानी लुंगी तथा गंदी कमीज में देखते थे. फिर एक दिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि आज बड़े-बड़े मॉडल भी उनको देखकर जलन महसूस कर सकते हैं. अब उनकी तस्वीर और वीडियो देखकर किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह वही मम्मिक्का हैं, जिन्हें गंदे रूखे बालों तथा बेतरतीब बढ़ी हुई दाढ़ी में वह रोजाना देखा करते थे. आज उनकी आंखों पर ब्रांडेड चश्मा, शरीर पर खूबसूरत सूट और चेहरे पर हैंडसम दिखने वाली दाढ़ी एक अलग तेवर पैदा कर रही है.
फोटोग्राफर की पारखी नजर
नए मम्मिक्का को देखकर आप बिल्कुल भी यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह बुजुर्ग शख्स एक दिहाड़ी मजदूर था. दरअसल, एक फोटोग्राफर की नजर एक दिन इस बुजुर्ग शख्स पर पड़ी. इस फोटोग्राफर को दिहाड़ी मजदूरी करने वाले इस शख्स में एक मॉडल नजर आया. इसके बाद उसने शख्स का मेकओवर करवाया और फोटोशूट कर तस्वीरें इंटरनेट पर डाल दीं. फिर क्या था, शख्स ने इंटरनेट पर गदर काट दिया. जिसे देखो हर कोई इस शख्स के जलवे की तारीफ करने लगा.
जिस फोटोग्राफर ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले बुजुर्ग शख्स को रातोंरात हीरो बना दिया, उसका नाम शारिक वायलिल है. शारिक कोझिकोड में ही रहते हैं. एक दिन उनकी नजर मम्मिका पर पड़ी. शारिक को मम्मिका में साउथ एक्टर विनायकन की झलक दिखा. इसक बाद उन्होंने मम्मिका का फोटोशूट करने के बारे में सोचा. शारिक के पास एक लोकल फार्म का असाइनमेंट था, इसके बाद उन्होंने मम्मिका का सुपर ग्लैम मेकओवर करवाया. मजनस नामक आर्टिस्ट ने मम्मिका का मेकओवर किया.
रातों रात बने इंटरनेट सेंसेशन
आज मम्मिका इंटरनेट सेंसेशन हैं. उनका इंस्टाग्राम पर एक पेज है, वहां सामान्य कपड़ों के साथ मेकओवर में भी उनकी हॉट तस्वीरें शेयर की जाती हैं. मम्मिका अब कोझीकोड के सुपर स्टार बन चुके हैं. इस कामयाबी से मम्मिका भी बेहद खुश हैं. वह कहते हैं कि अब उनके पास मॉडलिंग के ऑफर आते हैं. वह अपने काम के साथ उसे भी करते हैं.