क्रिकेट इतिहास के टॉप पांच बल्लेबाज ,जो शुरुवात में थे गेंदबाज़

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने बल्ले से दुनिया के हर मैदान पर अपने टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं और बहुत मौको पर  अपनी टीम को जिताया भी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में  कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की लेकिन आगे चलकर व बल्लेबाज कर सामने आए आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं

1.स्टीव स्मिथ -ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की की गिनती आज सबसे महान बल्लेबाजों में होती है |लेकिन यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपना क्रिकेट करियर एक गेंदबाज के रूप में किया था |साथ ही आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं वनडे में और टेस्ट मैच में 27 शतक के साथ 33 वर्ष तक भी लगाया है

2.सनत जयसूर्या -श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में  जयसूर्या का नाम सबसे पहले आता है जयसूर्या ने भी अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी |और बाद में कमाल की बैटिंग करने लगे आपको बता दें |कि जयसूर्या ने अपने करियर में करीब 10000 रन बनाए और साथी 323 विकेट हासिल किए|

3.कैमरून व्हाइट -ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन व्हाइट महान बल्लेबाज है |और उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत एक स्पिनर गेंदबाज के तौर पर की थी| और यह बाद में मिडिल आर्डर के स्टार बल्लेबाज बने थे |इन्होंने अपने देश के लिए 91 वनडे मैच खेले हैं

4.शोएब मलिक -पाकिस्तान के शोएब मालिक एक दिग्गज  खिलाड़ी है |और इन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है| लेकिन इन्होंने बीच अब अपने करियर की शुरुआत की तब यह ऑफ स्पिनर गेंदबाज थे|

5.शाहिद अफरीदी -शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी क्रिकेटर एक ऐसा नाम है  जिनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है उन्होंने भी अपनी पहले की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी और बाद में शाहिद अफरीदी खुद को एक बैटिंग बल्लेबाज के रूप में आगे बढ़े और इनके नाम 600 शतक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *