घर में इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, कभी नहीं होगी धन की कमी
घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग पेड़-पौधे लगाते हैं. लेकिन घर में पेड़-पौधे वास्तु शास्त्र के अनुसार ही लगाने चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन-धान्य की कमी भी नहीं रहती. बहुत से ऐसे पौधे हैं, जिनको घर में अगर सही दिशा में लगाया जाए तो इससे कभी भी घर में आर्थिक तंगी नहीं होती है. ऐसा ही एक पौधा है मनी प्लांट, जिसे आपने लोगों के घरों में लगा हुआ भी देखा होगा. इस पौधे को धन की समस्या दूर करने के लिए घर में लोग लगाते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मनी प्लांट का पौधा अग्नेय दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में यह पौधा लगाने से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन की कमी कभी भी नहीं होती.
यह पौधा आप चाहे तो दक्षिण-पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं, जिसे भगवान गणेश की दिशा माना जाता है. इस कोने में मनी प्लांट का पौधा रखने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है.
भूल कर भी मनी प्लांट का पौधा नॉर्थ ईस्ट दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में यह पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. साथ ही शुक्र और बृहस्पति का बुरा प्रभाव पड़ता है.
अगर आप घर में गलती से ईस्ट या वेस्ट दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगा देते हैं तो इससे मानसिक तनाव हो सकता है. साथ ही रिश्तो में भी दूरियां आ सकती हैं.
अगर मनी प्लांट की बेल जमीन को छूने लगे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसा होने पर सुख-समृद्धि में कमी आने लगती है.