घर मे लगा ले ये 4 पौधा, कभी नहीं होगी धन की कमी
हर कोई चाहता है कि उसके घर में छोटा सा बगीचा हो या थोड़े पेड़ पौधे लगे हो. हरे-भरे पेड़-पौधे और फूल सबका मन मोह लेते हैं. इससे ताजी हवा भी मिलती है. घर में पेड़-पौधे लगाने से कई और फायदे भी होते हैं. पेड़-पौधे घर में लगे होने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
अगर आप वास्तुशास्त्र के नियमों के हिसाब से घर में पेड़-पौधे लगाते हैं तो इससे सुख-समृद्धि आती है और कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में वर्णन किया गया है जो आप अपने घर में लगाते हैं तो इससे सभी परेशानियां दूर होती हैं. सुख-समृद्धि आती है और कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है.
तुलसी का पौधा
घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी घर पर बनी रहती है. ध्यान रहे कि तुलसी का पौधा हमेशा उत्तर या पूर्व-उत्तर दिशा में लगाएं. तुलसी के पौधे के पास कभी भी कांटेदार पौधे ना लगाएं.
मनी प्लांट
मनी प्लांट का पौधा घर पर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल जाता है और कर्ज भी उतर जाता है. इस पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने से फायदा होता है.
शमी का पौधा
यह पौधा शनिदेव का प्रिय माना जाता है जिसे आप मुख्य द्वार के बाईं तरफ लगा सकते हैं. इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाती है और घर में सुख-समृद्धि रहती है.
बांस का पौधा
यह पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुर्भाग्य दूर करने वाला माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से धन-धान्य और सौभाग्य बढ़ता है.