जब अमिताभ बच्चन के पास न कार थी , न पेट्रोल के पैसे
संघर्ष और सफलता के बीच का सफर काफी प्रेरक होता है हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने संघर्ष और सफलता के बीच के सफर के बारे में कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट में बताया।
शो के दौरान बिग बी ने दोनों कलाकारों को अपने उस दौर के बारे में बताया जब लोगो ने उन्हें पहचानना शुरू किया था। बिग बी ने कहा – जिस दिन फ़िल्म आनंद रिलीस हुई उस दिन मैने अपने दोस्त की कार मांगी क्योकि उस समय न मेरे पास न तो कार थी न तो मेरे पास पेट्रोल भरवाने के पैसे । मैने दुसरो लोगो से दस पांच रुपये उधार लेकर बगल के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने गया । वहाँ खड़े व्यक्ति ने बीना कुछ बोले पेट्रोल भरा और पैसे लिये ।
दूसरे दिन सुबह मुझे किसी फिल्म की शूटिंग के लिये जाना था और कार का पेट्रोल खत्म हो गया था ।फिर से मैंने उसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने गया । लेकिन इस बार वहाँ खड़े चार पांच लोग मुझे देखने लगे क्योकि आनंद रिलीस हो चुकी थी और उन्होंने मुझे उसमे देख लिया था।
वस वक्त मुजे अहसास हुआ कि लोग मुझे पहचानने लगे है ,मैंने जरूर कुछ सही काम किया है