जब गुंडों ने अजय देवगन को बीच सड़क पर घेर लिया था ,पिता वीरू देवगन ने बुला लिए थे 200 फाइटर
आज हम आपसे बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती अजय देवगन के बारे में चर्चा करेंगे जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय से ऐसी खास छाप छोड़ी है कि उनकी एक्टिंग अभिनय की एक अलग ही बात है.उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों की तादाद में है. एक्टर अजय देवगन का अभिनय देखकर अलग ही आनंद आता है जब भी वह किसी फिल्म में अभिनय करते हैं तो उस किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं.
उस किरदार को इतनी खूबसूरती से अदा करते हैं कि मानो वह किरदार वह असल में खुद ही है.अजय देवगन ने बहुत सी हिट फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अजय देवगन ने वर्ष 1991 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.एक्टर अजय ने बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में फिल्म “फूल और कांटे “से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
एक्टर अजय देवगन बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में 30 वर्षों के अपने फिल्मी करियर करियर में काफी ज्यादा हिट फिल्में की और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.वही शानदार एक्टर अजय देवगन की फिल्म “भुज “की बात करें तो इस फ़िल्म मे अभिनय करते नजर आए हैं.इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क के साथ शानदार अभिनय किया है. यूं तो एक्टर अजय देवगन के फिल्मी करियर के बारे में सभी अच्छे से जानते हैं और उनकी सफलता पूर्वक फिल्मी दुनिया की जिंदगी से सभी वाक़िफ़ हैं सभी के चहेते कलाकार अजय देवगन ने फिल्मों में रोमांटिक, एक्शन और फाइटिंग सभी प्रकार के रोल किए हैं.आज हम आपसे एक्टर से जुड़ी कुछ बातें करेंगे जो शायद ही आप जानते हो आइए हम आपसे चर्चा करते हैं अजय देवगन की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन के पश्चात सोशल मीडिया पर अजय देवगन का एक पुराना इंटरव्यू बहुत तेजी से वायरल हो गया था. इंटरव्यू में उनके साथ अभिषेक बच्चन,संजय दत्त, रितेश देशमुखऔर साजिद भी नजर आए थे.इस दौरान अजय ने यह बताया था कि रियल जिंदगी में उन्होंने बहुत से लोगों को मारा पीटा है कई बार मार भी खाई है. एक बार 20,25 लोगों ने मिलकर मारा था.
इस वीडियो में डायरेक्टर साजिद खान भी मौजूद है उन्होंने बताया कि अजय के पास एक जीप थी. जिसमें हम सब घूमते थे. हॉलीडे होटल के पास जो पतली गली थी वहां जीप के सामने पतंग के पीछे भागता हुआ एक बच्चा आया तब उसने तुरंत ब्रेक लगा दिया था बच्चे को लगी तो नहीं लेकिन वह डर कर रोने लगा इसके बाद आस पड़ोस के कई लोग इकट्ठा हो गए और हमें घेर लिया हम समझाने लगे कि बच्चा सामने आ गया.
लेकिन उसे लगी नहीं है लेकिन वह लोग चिल्लाने लगे की उतरो अमीर लोग तुम लोग गाड़ी तेज चलाते हो और हमें समझ नहीं आया लोग हमें मार रहे हैं. साजिद खान ने इस वीडियो में बताया कि यह सारा मामला न जाने कैसे 10 मिनट में अजय के पिता तक पहुंच गया और वह 150,200 फाइटर्स लेकर आ गए.और वहां हिंदी फिल्म जैसा सीन हो गया वीरू जी बोले कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया उन्हें ऐसा देख पूरा एरिया ही शांत पड़ गया जब वह फाइटर लेकर आए तो हम चार पांच लोग भी चौड़े हो गए.उन्होंने बताया कि अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के काफी क्लोज थे. वीरू एक्टर डायरेक्टर और एक्शन कोरियोग्राफर थे.पिछले वर्ष 27 मई को कार्डियक अटैक के कारण 85 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया था.