जब जीनत अमान के साथ सोना चाहते अभिषेक बच्चन, पापा की हीरोइन से हो गया था प्यार !
एक चैट शो में अभिषेक बच्चन ने यह खुलासा किया था कि उनकी फर्स्ट लव कोई और नहीं, बल्कि सेंसेशनल जीनत अमान थीं। अभिषेक जब बच्चे थे तो जीनत अमान के खूब दीवाने थे…जीनत अमान अपने दौर की एक खूबसूरत और हसीन बॉलीवुड कलाकार थी। वो हीरोइन जिसने हिंदी फिल्मों की नायिका की छवि बदल दी थी। वो मॉडर्न थी, खुले विचारों की थी और फिल्मी पर्दे पर जमकर एक्सपोज करती थी। उनके सिल्की बालों का हर कोई दीवाना था। फिर चाहें वो कोई आज के ज़माने का हो या फ़िर 70 के जमाने का। जी हां ये जीनत अमान की खूबसूरती ही थी कि अभिषेक बच्चन भी उनके दीवाने रहें हैं। मालूम हो कि जिस जमाने में जीनत अपने करियर के शीर्ष पर थी। उस दौरान भले ही अभिषेक बच्चन उम्र में काफी छोटे थे, लेकिन जीनत अमान की ख़ुमारी उनके सिर चढ़कर बोलती थी और इसका खुलासा उन्होंने कई बार किया।
दरहसल अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की फिल्म “महान” की शूटिंग करीब करीब पूरी हो चुकी थी । अंतिम शेड्यूल की शूटिंग नेपाल के काठमांडू में चल रही थी। स्कूल की छुटिट्यों के दौरान अभिषेक पापा की फिल्म महान की शूटिंग देखने काठमांडू गए थे। शूटिंग के दौरान बच्चन परिवार भी वहां पहुंच गया। उस वक्त अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन महज 5 साल के थे। यहां शूटिंग के दौरान सेट पर जीनत अमान से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। और वह पूरे वक्त जीनत के साथ खेलते रहते थे।
इतना ही नहीं मालूम हो कि उस समय अभिषेक ने बताया था कि एक दिन जब जीनत अमान डिनर करने के बाद अपने रूम की ओर जाने लगी तभी 5 साल के क्यूट से अभिषेक बच्चन जानना चाहते थे कि वह किसके साथ सोएंगी? ऐसे में जब उन्हें पता चला कि जीनत अमान अकेले ही सोने वाली हैं। तो अभिषेक यह सुनकर काफी हैरान हुए। अभिषेक ने जीनत से मासूमियत के साथ पूछा, ‘क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं?’, जीनत ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘थोड़े बड़े हो जाओ फिर।’
आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि 5 साल की उम्र में अभि्षेक बच्चन शादी करना चाहते थे और शादी के लिए उनकी पसंद थी पापा की हीरोइन जीनत अमान। पापा की हीरोईन पर नन्हें अभिषेक का दिल आ गया था। नन्हें से के अभिषेक 28 साल की जीनत के प्यार में पड़ गए थे। आज भी अभिषेक कहते हैं कि उनका पहला प्यार जीनत अमान ही थी। प्यार नाम की चीज से उनका परिचय कराया जीनत अमान ने ही कराया था ।