जब नीना गुप्ता ने कपिल शर्मा को कहा- ‘मेरे बिग बूब्स नहीं हैं’, शर्म से लाल हो गए थे कॉमेडियन
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं फिर चाहे उसका अंजाम कुछ भी हो। कोई उनके बारे में कुछ भी सोचे उन्हें इस चीज से कोई फर्क नही पड़ता। इस बात का सीधा उदाहरण है उनकी बेटी जिन्हें नीना ने बिना शादी के पूरे समाज से लड़कर पैदा किया था। एक लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद नीना ने गजराज राव और आयुष्मान खुर्राना के साथ फ़िल्म ‘बधाई हो’ से पर्दे पर वापसी की थी जिसने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
नीना ने अपने नॉन-वेज जवाब से कर दिया था सबको हैरान
इस फ़िल्म के बाद नीना गुप्ता अबतक कई फिल्मों में नजर आई और इन्ही में से एक फ़िल्म थी पंगा जिसके प्रोमोशन के लिए वह एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं। वैसे तो कंगना और नीना ने कपिल के साथ शो में खूब मस्ती की। मगर इसी बीच नीना गुप्ता ने कपिल के एक सवाल का इतनी बेबाकी से जवाब दिया था कि वो वायरल हो गई।
जी हां, दरअसल कपिल ने नीना गुप्ता से एक सवाल पूछा था कि आपके बारे में ये अफवाह कि आप हॉलीवुड सीरीज बेवॉच पॉमेला एंडरसन का रोल करना चाहती हैं। जिसके जवाब में नीना ने कुछ ऐसा कहा की उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। नीना ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरे पॉमेला की तरह बिग बूब्स नहीं हैं जो काम कर सकूं।
आलोक नाथ के साथ रिलेशनशिप में थीं नीना गुप्ता
हालांकि नीना गुप्ता के इस जवाब को सुनकर कपिल शर्मा शरमा गए थे और उनसे कहा था कि कोई वेज जवाब दीजिए इसका। जिसके बाद नीना ने कहा था कि सवाल ही नॉनवेज पूछा है तो जवाब वेज कैसे मिलेगा। वैसे आपको बतादें कि अपने प्रॉफेशनाल लाइफ के अलावा नीना गुप्ता अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
सबसे पहले उनका दिल दिग्गज अभिनेता आलोक नाथ पर आया था और अगर रिपोर्ट्स की माने तो 80 के दशक में वो दोनों रिलेशनशिप में भी थे। लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नही पाया और फिर नीना और आलोक अलग हो गए थे।