जब सेट पर करीना कपूर ने बिपाशा बसु को जड़ दिया थप्पड़ और कहा- काली बिल्ली, पढ़े पूरा वाक्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों बॉलीवुड की दुनिया से काफी दूर नजर आ रही हैं। बिपाशा बासु 43 साल   की हो गई है। बिपाशा बसु ने अपने बॉलीवुड सफर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। लोगों ने ना सिर्फ उनके अभिनय को, बल्कि उनके बोल्ड अंदाज को भी हमेशा पसंद किया है। भले ही बिपाशा बॉलीवुड की दुनिया से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया   पर वो फूल एक्टिव नजर आती है। अपनी तस्वीरों  के चलते वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है।
यह बात सभी जानते हैं कि बिपाशा ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका रंग सांवला था, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अपनी पहचान अपने अभिनय के दम पर कमाई। हालांकि कई बार उन्हें अपनी सांवले रंग की वजह से काफी कुछ झेलना भी पड़ा। ऐसे में आज उनके रंग से जुड़ा एक किस्सा   हम आपको बताएंगे।

करीना और बिपाशा की लड़ाई
बिपाशा बसु की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा उनके फिल्म अजनबी   के सेट का है। अजनबी के सेट का मशहूर किस्सा करीना कपूर और उनके बीच हुई लड़ाई से जुड़ा है। इस फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu), बॉबी देओल  , अक्षय कुमार , करीना कपूर  लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें बॉलीवुड गलियारों की सुर्खियों में छाने लगी।

करीना ने बिपाशा को जड़ दिया थप्पड़
यह झगड़ा उस वक्त हुआ जब फिल्म अजनबी की शूटिंग चल रही थी। तब करीना और बिपाशा बासु के बीच एक ड्रेस को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीना और बिपाशा बसु  के बीच इस दौरान झगड़ा काफी लंबा चला। इतना ही नहीं मीडिया में यह भी सुर्खियों में छाई कि करीना इस दौरान इतने गुस्से में आ गई कि उन्होंने बिपाशा को थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके साथ ही उनके काले रंग को लेकर उन्हें तंज कसते हुए- काली बिल्ली भी कह दिया था।

करीना के साथ कभी नहीं करना चाहती काम- बिपाशा
इससे के बाद बिपाशा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि- मुझे लगता है कि इस मामले को जबरदस्ती कुछ ज्यादा ही तूल देकर राई का पहाड़ बनाया गया है। अगर करीना को डिजाइनर से कुछ प्रॉब्लम था, तो उसमें मुझे क्यों घसीटा गया। करीना की वह हरकत वाकई बचकाना थी। अब कभी भी मैं उनके साथ दोबारा काम करना पसंद नहीं करूंगी। वहीं दूसरी ओर करीना कपूर ने इंटरव्यू में कहा कि- मुझे लगता है बिपाशा को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है।.

बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1978 को नई दिल्ली में हुआ था। बिपाशा एक हिंदू बंगाली परिवार से ताल्लुक रखतू हैं। निजी जिंदगी में उन्होंने साल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। इन दिनों वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। बात उनके फिल्मी सफर की करें तो बता दें अब तक बिपाशा राज, राज-3 आत्मा, अलोन, क्रिएचर जैसी कई जबरदस्त हॉरर फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *