जानिए कितने पढ़े लिखे है तारक मेहता शो के कलाकार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो तो आप सब भी देखते होंगे. इस शो को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. शो के कलाकार घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. इस शो की स्टारकास्ट भी बहुत लंबी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के कलाकार कितने पढ़े-लिखे हैं. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.
दिलीप जोशी-जेठालाल गड़ा
शो में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई की है. उन्हें INT बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी सम्मानित किया गया.
दिशा वकानी-दया गड़ा
दिशा वकानी भले ही काफी समय से शो में नजर ना आ रही हों, लेकिन लोगों को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है. दिशा वकानी ने ड्रैमेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
अमित भट्ट-चंपकलाल गड़ा
शो में चाचा जी चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा की भूमिका में नजर आने वाले अमित भट्ट के पास बीकॉम की डिग्री है.
मुनमुन दत्ता-बबीता जी
बबीता जी के किरदार में लोगों को हंसाने वाली मुनमुन दत्ता ने मास्टर्स की डिग्री हासिल हुई है.
मंदार चंदवाडकर-आत्माराम तुकाराम भिड़े
शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने 3 साल तक दुबई में मैकेनिकल इंजीनियर की नौकरी भी की थी.
शैलेश लोढ़ा-तारक मेहता
शो में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बीएससी के बाद मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.
तनुज महाशब्दे-कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर
अय्यर भाई की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया था. इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्या भवन कला केंद्र, मुंबई से थिएटर की बारीकियां सीखी.