जानें कहां गई इमरान हाशमी की ये हीरोइन, MMS लीक हुआ तो परिवार ने घर से निकाला 

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई हस्तियां हैं जो जाने-अनजाने विवादों में पड़ते रहती हैं। कुछ विवादों में फंसकर प्रसिद्धि हासिल कर लेते हैं और कुछ अपना बना बनाया करियर बरबाद कर लेते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने विवादों पड़कर अपना अभिनय करियर दांव पर लगा दिया था। जी हां, बॉलीवुड में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना लेने के बाद विवादों में पड़कर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होने वाली अभिनेत्री अलीस खान की बात कर रहे हैं।

ऐसा रहा अलीसा का करियर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली अलीसा खान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। लगातार 12 सुपरहिट म्यूजिक वीडियो देने के बाद उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर मिलने लगे। अलीसा ने 2010 में फिल्म ‘माय हसबैंड्स वाइफ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि अलीसा अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाने में नाकाम रहीं। पहली फिल्म के सात साल बाद यानी 2017 में उन्हे रवीना टंडन के साथ ‘मात्र’ फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला।

विवादों से अलीसा का रिश्ता
विवाद और अलिसा का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। अपने अभिनय के बजाए विवादों में पड़ने की वजह से हमेशा सुर्खियाें बटोरती रहती थीं। अलीसा ने अभिनेता इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘आइना’ में काम किया था। ये फिल्म तो रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन इसके को-स्टार के साथ अलीसा के रिश्तों की खबरें हमेशा मीडिया में आती रहती थी।

बॉयफ्रेंड ने किया था एमएमएस लीक
इन सब के अलावा, एक ऐसा विवाद भी हुआ था, जिसने अलीसा की जिंदगी बदल कर रख दी। एमएमएस कॉन्ट्रोवर्सी! अलीसा के बॉयफ्रेंड ने उनका एक निजी वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। लेकिन अलीसा ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया। बदमानी के डर से उनके घर वालों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। लेकिन जब अलीसा ने किसी की बात नहीं सुनी और एफआईआर करवाने पुलिस स्टेशन चली गईं, तो उनके घर वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया।

सड़को पर भटकने के लिए हुई मजबूर
इस घटना के बाद अलीसा के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा था। उन्हें सड़कों पर भटक कर, आश्रमों में शरण ले कर जैसे-तैसे गुजारा किया। इस बात का खुलासा खुद अलीसा खान ने एक इंटरव्यू में किया था।

अभी कहां हैं अलीसा खान?
फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने वाली अलीसा खान ने टीवी पत्रकार वसीम अख्तर से शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वसीम से अभिनेत्री की मुलाकात एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई थी। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। अब अलीसा इंडस्ट्री और विवादों से काफी दूर रहती हैं। न ही उनके वर्क फ्रंट की कोई चर्चा है और न ही उनके निजी जीवन की कोई खबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *