झड़ते बालों से है परेशान तो आजमाए मैथी का ये नुस्खा
आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है लेकिन यह बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे तो चिंता की बात है, लड़के और लड़कियों दोनों को यह परेशानी होती है उचित पोषण ना मिलने यह परेशानी हो सकती है, ऐसे में हम बालों को घना, सुंदर रखने के लिए तरह-तरह के होममेड मास्क का का उपयोग करते हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर आप झड़ते बालों को रोकने के लिए मेथी का उपयोग करेंगे तो ज्यादा फायदेमंद होगा। भारतीय आयुर्वेद में तो इसका उपयोग बरसों से बाल की सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता है तो आइए आपको बताते हैं बालों में मेथी को किस तरह से इस्तेमाल कर आप अपने झड़ते टूटते व सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं
नारियल तेल और मेथी
इसका इस्तेमाल करके आप आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं
● सबसे पहले मेथी दाने को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर ले।
● उसके बाद पाउडर को एक बर्तन में डालकर उसमें एक चम्मच नारियल तेल डाल दें।
● इसको अच्छी तरह से मिक्स करके अपने बालों के जड़ों में लगाएं।
● जब बाल अच्छी तरह से सूख जाए उसके बाद शैंपू से धो ले।
नींबू का रस और मेथी
बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए
● सबसे पहले मेथी को अच्छी तरह से पीस ले।
● फिर उसके पाउडर को एक कटोरी में लेकर उसमें का रस डालें
● उन दोनों का पेस्ट बनाकर अपने सिर में लगाएं लगभग 20 मिनट तक लगाके रखने के बाद इसे शैंपू से धो ले
● ऐसा तीन चार हफ्तों तक करने और आपको बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
मेथी पानी
मेथी पानी बालों में लगाने के बहुत सारे फायदे हैं इससे बालों को पोषण मिलता है, ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है, डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है, और आपके बालों को मुलायम बनाता है।
विधि
●एक कंटेनर में गर्म पानी वह मेथी के दाने डाल दे।
● उसे अच्छी तरह मिक्स करके एलुमिनियम फाॅयल से ढक कर 24 घंटे के लिए छोड़ दें।
● अब इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले।
● इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में डाल कर इस्तेमाल करें।