तस्वीर में दिख रहा जानवर ढूंढने में आ जाएगा चक्कर! 99 परसेंट लोग खा गए धोखा
आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा कि सामने कोई चीज दिख रही है, लेकिन सामने वह चीज होती नहीं है. इसे ही नजरों का धोखा कहते हैं. कई बार लगता है कि अभी अपनी नजरों के सामने जो चीज हमने देखी, वह नजर का धोखा थी. इसे आंखों का देखा भी कह सकते हैं, क्योंकि कई बार जो चीज दिखती है वह होती नहीं है और कई बार जो चीज होती है, वह दिखती नहीं है.
तस्वीर को देखकर धोखा खा जाएंगी नजरें
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जो ऑप्टिकल एल्यूजन यानि नजर के धोखे का सही उदाहरण पेश करती है. दरअसल, इस तस्वीर में जो दिख रहा है, वास्तविकता में वैसा नहीं है. इसके अलावा तस्वीर में जो है, वास्तविकता में हमारी आंखें वैसा देख नहीं पा रही हैं. इस तस्वीर में बने जानवरों को कोई देख ही नहीं पा रहा है. इस पहेली का सवाल हल करने में आपका भी दिमाग घूम जाएगा.
आप भी देख सकते हैं कि तस्वीर में सफेद, काले और बैंगनी रंग के पैटर्न बने हुए हैं. इसमें दो अलग-अलग तरह के जानवर छिपे हैं. इन जानवरों को ढूंढना इतना आसान काम नहीं है. तस्वीर में छिपे जानवरों को ढूंढने में आपकी आंखें थक जाएंगी और दिमाग चक्कर खा जाएगा. तस्वीर में बनी सफेद, काली और बैंगनी रंग की धारियां में देखते हुए आपको एक जानवर ढूंढना है. यह जानवर एक बिल्ली हो सकती है अथवा एक चूहा भी हो सकता है.
99 परसेंट लोग हुए फेल
हालांकि इस तस्वीर को देख-देखकर लोग अपना दिमाग खपाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जानवर नहीं मिल रहा है. इस तस्वीर में से जानवर ढूंढने में 99 परसेंट लोग फेल साबित हुए हैं. तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘तस्वीर में आप या तो बिल्ली या फिर चूहा देख सकते हैं, ये आपके दिमाग की फंक्शनिंग पर डिपेंड करता है.’ बता दें कि इस तस्वीर में जो भी आपको दिखाई देता है, दरअसल वह इसका पार्ट है ही नहीं, बल्कि यह आपके दिमाग का रचा हुआ भ्रम है. अगर आपको भी इस तस्वीर में कोई जानवर दिखा तो कमेंट करके बताएं.