तारक मेहता की सोनू की सिगरेट पीते तस्वीरें देख भड़के फैंस, लोगों ने कहां – बिगड़ गई है रे तू सोनू
मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे घर-घर में पॉपुलर हैं. चाहे चाइल्ड आर्टिस्ट हो या बड़ा स्टार, हर किसी को लोग पसंद करते हैं. इस शो में सोनू का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री निधि भानुशाली से भी लोग बहुत प्यार करते हैं. निधि भानुशाली इस शो से कई साल तक जुड़ी रहीं. लेकिन अब वह इस शो से अलग हो चुकी हैं.
हालांकि सोशल मीडिया पर आज भी वह काफी पॉपुलर हैं. निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर खुद भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती है. हाल ही में निधि भानुशाली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
लेकिन इस तस्वीर की वजह से फैंस उनसे नाराज है. दरअसल निधि भानुशाली ने कुछ साल पहले अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही थी. उनके साथ इस तस्वीर में उनकी एक दोस्त भी दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में निधि अपनी दोस्त के साथ हाथ में सिगरेट को लेकर पोज देती हुई दिख रही है.
निधि का ऐसा अंदाज फैंस ने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा. लेकिन जब यह तस्वीर लोगों के सामने आई तो वह ट्रोल होने लगीं. फैंस ने उन पर जमकर नाराजगी जाहिर की. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि निधि भानुशाली अब बिगड़ गई है. उनसे हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. वैसे निधि भानुशाली रियल में सिगरेट नहीं पी रही हैं, बल्कि वह केवल पोज दे रही है. हालांकि इस तस्वीर की वजह से निधि को बहुत ट्रोल किया जा रहा है.