तेजस्वी प्रकाश ने शमिता को कहा ‘आंटी’ तो भड़की बहन शिल्पा शेट्टी, बोली- ‘आंटी कौन लगती है अभी पता …..’
‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के विनर की घोषणा हो चुकी है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने नाम यह खिताब कर लिया है. इस शो के दौरान उनके कई विवाद हुए, एक बार तो उन्होंने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को ‘आंटी’ तक कह दिया था. जिसके बाद खूब बवाल हुआ अब इस बात पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का रिएक्शन आया है.
‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के फिनाले में अदाकारा शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी पहुंची थीं. अदाकारा शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी टॉप 4 तक पहुंची थीं. अपनी बहन को सपोर्ट करने पहुंची बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से भी बात की और उन्हें पैपराजी ने बताया कि तेजस्वी ने उनकी बहन शमिता को आंटी बुलाया था.
इस दौरान अदाकारा ने अपनी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से मिले ‘आंटी’ कमेंट पर भी चुप्पी तोड़ी है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी आपको क्या बोलूं मैं इसके बारे में. कहीं से लगती है वो आंटी. आंटी कौन है… अभी पता नहीं मुझे.’
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) द्वारा शमिता को ‘आंटी’ बुलाने पर राकेश बापट (Raqesh Bapat) काफी गुस्सा हुए थे और उन्होंने 29 जनवरी को बिग बॉस के फिनाले पर तेजस्वी की क्लास लगा दी. शमिता के कथित बॉयफ्रेंड राकेश (Raqesh Bapat) ने तेजस्वी को लताड़ते हुए कहा था कि वह क्यों नहीं समझती हैं कि शमिता बिलकुल भी करण में इंट्रेस्टेड नहीं हैं. बापट ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि मैं टीवी तोड़ दूं, इतना गुस्सा आ रहा था मुझे.’ इस पर तेजस्वी जवाब देती हैं और कहती हैं कि वह एक्शन का रिएक्शन होता था. इस पर राकेश उनकी इस हरकत को बेवकूफी बताते हैं.