नौकरी का लालच देकर बनाया 7 महीने तक बंधक, हर महीने निकाला 798 मिली खून
नौकरी पाने के चक्कर में एक चीनी नागरिक कंबोडिया (Cambodia) में किडनैप हो गया. किडनैपर्स हर महीने शख्स के शरीर से निश्चित मात्रा में खून (Blood) निकालते थे. करीब 7 महीने तक बंधक बना रहा शख्स आखिरकार उनके चंगुल से छूट गया और भाग निकला. गैंग के ही एक सदस्य ने उसकी भागने में मदद की.
बड़ी मुश्किल से बची शख्स की जान
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित शख्स की पहचान ली के रूप में हुई है. इसी महीने वो बड़ी मुश्किल से किडनैपर्स से खुद को मुक्त करा पाया है. शख्स कंबोडिया के Sihanoukville में बंधक बनाया गया था. हालांकि अब शख्स का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है, उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
हर महीने शरीर से निकाला जाता था इतना खून
पीड़ित ने बताया कि उसे अगस्त, 2021 में किडनैप किया गया था. किडनैपर्स उसके शरीर से हर महीने करीब 798 मिलीलीटर खून निकाल लेते थे. शख्स की उम्र 31 साल है. माना जा रहा है कि गैंग के लोग ये खून अवैध तरीके से बेचते थे.
किडनैपर्स ने क्यों निकाला शख्स का खून?
पिछले हफ्ते जब हॉस्पटिल में ली को एडमिट किया गया तब उनके हाथों में कई जगह चोट लगी हुई थी और सुई के निशान भी थे. ली ने बताया कि जब गैंग के लोगों को पता चला कि वो अनाथ है. फिरौती मांगने पर कोई पैसे नहीं देगा तो उन्होंने उसका खून निकालना शुरू किया.
हर महीने शरीर से निकाला जाता था इतना खून
पीड़ित ने बताया कि उसे अगस्त, 2021 में किडनैप किया गया था. किडनैपर्स उसके शरीर से हर महीने करीब 798 मिलीलीटर खून निकाल लेते थे. शख्स की उम्र 31 साल है. माना जा रहा है कि गैंग के लोग ये खून अवैध तरीके से बेचते थे.
किडनैपर्स ने क्यों निकाला शख्स का खून?
पिछले हफ्ते जब हॉस्पटिल में ली को एडमिट किया गया तब उनके हाथों में कई जगह चोट लगी हुई थी और सुई के निशान भी थे. ली ने बताया कि जब गैंग के लोगों को पता चला कि वो अनाथ है. फिरौती मांगने पर कोई पैसे नहीं देगा तो उन्होंने उसका खून निकालना शुरू किया.