पंजाब किंग्स में धोनी जैसे घातक बल्लेबाज की हुई एंट्री,क्या यह टीम को जिता पाएगा ट्रॉफी
आप सभी को पता है किसी भी टी-20 क्रिकेट के फॉर्मेट में एक फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका बहुत अहम मानी जाती है |क्योंकि फिनिशर बल्लेबाज वह खिलाडी होता है जो मैच का रुख अंतिम समय में पलट कर रख देता है| जिसकी वजह से सभी टीमें चाहती उनके पास एक ऐसा फिनिशर हो जो मैच का रूप बदलने का क्षमता रखता हो ,और एक ऐसा खिलाड़ी है जो आईपीएल 2022 में पंजाब कि तरफ से खेलते हुए नजर आने वाला है इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने 9 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है|
आपको बता दें कि यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के शाहरुख खान है जिन्हें धोनी जैसे घातक बल्लेबाज माना जाता है|और यह बल्लेबाज पंजाब की टीम टीम को आईपीएल के ताज पहना सकता है| शाहरुख की शानदार बल्लेबाजी से सभी लोग का वाकिफ है |आपको बता दें कि अभी तक इन्होने भारतीय टीम में डेब्यू नहीं किया है लेकिन इनके चर्चे अभी से जोरों पर है इन्होने पिछला आईपीएल पंजाब की तरफ से ही खेलका था |और घरेलू क्रिकेट में भी अपने बल्ले का दम दिखाया है पिछले साल पंजाब की टीम ने सवा 25 करोड़ में जोड़ा था लेकिन आई पी एल 2022 की नीलामी में ऑप्शन में पंजाब की टीम ने इन्हें फिर से 9 करोड़ देकर खरीदा |जबकि बीसीसीआई ने इन्हें50 लाख बेस्ट प्राइस वाली लिस्ट में रखा था इनके शामिल हो जाने से पंजाब की टीम की ताकत इतनी बढ़ चुकी है| कि यह खिलाड़ी इस साल पंजाब की टीम को आईपीएल खिताब दिला सकता है
शाहरुख खान की पिछले सीजन में आईपीएल में लगभग 11 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 153 रन बनाया है वहीं घरेलू क्रिकेट में भी इन्होंने लास्ट बॉल पर छक्का जड़कर तमिलनाडु की टीम को ट्रॉफी दिलाया था| इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 180 रहा है आपको बता दें कि शाहरुख की तुलना अभी से ही आंद्रे रसैल फ्रेंड पोलार्ड और हार्दिक पांडे के लक्षणों के साथ होने लगी है| वही कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल में छह या सात नंबर में उतारा जा सकता है जहां एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करे शानदार फीचर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकता हैइस खिलाड़ी को आईपीएल में छह या सात नंबर उतारा जा सकता है जहां एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करे शानदार फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकता है|