फेमस कोरियोग्राफर के रंग का खूब उड़ाया जाता था मजाक, कालिया कहकर पुकारते थे लोग
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम हैं. रेमो ने कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी की है, इसके अलावा उन्होंने कई डांस रिएलिटी शोज को भी जज किया है. अब रेमो एक ऐसा नाम बन गए हैं, जिन्हें देश में लगभग सभी लोग जानते हैं. रेमो आज भले ही ऐसी जिंदगी जीते हैं, जहां सब उनसे प्यार से बात करते हैं, सब उनकी इज्जत करते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.
रेमो ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वो अपनी पत्नी लिजेल के साथ अक्सर फनी वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में रेमो ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ गाने पर परफार्म करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है. रेमो ने बताया कि बचपन में किस तरह उन्हें काले रंग की वजह से बुली किया जाता था.
रेमो का पोस्ट
रेमो ने लिखा- ‘मुझे नफरत थी जब लोग मुझे ‘कालिया’ और ‘कालू’ कहकर बुलाते थे, लेकिन फिर मुझे मेरी मां ने बताया कि रंग नहीं बल्कि लोगों का दिल मायने रखता है. मेरी मां ये गाना गाया करती थी. फिर ये गाना मेरा फेवरेट बन गया’ रेमो के साथ इस वीडियो में उनकी पत्नी लिजेल नजर आ रही है. इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग कमाल की दिख रही है.
रेमो बने हैं जज
बता दें, रेमो डिसूजा के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस कमेंट करते हैं, ‘ब्लैक इज ब्यूटीफुल’. वहीं एक यूजर ने लिखा- आपका दिल बहुत अच्छा है. रेमो के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे Dance India Dance L’il Masters 5 को जज करते हुए नज़र आ रहे हैं. करीब 11 साल बाद वे शो को जज कर रहे हैं. रेमो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये शो उनके दिल के काफी करीब है.