बहुत नेक दिल थे सिद्धार्थ शुक्ला, मुश्किल घड़ी में प्रत्यूषा बनर्जी के पिता को भेजे थे पैसे

मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 40 की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. जैसे ही उनके मौत की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया था. किसी को भी इस बात पर विश्वास हो ही नहीं रहा था. सिद्धार्थ के जाने से उनके फैंस और परिवार वाले बहुत दुखी हैं. शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में हुआ, जहां उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी मौजूद थे.

सिद्धार्थ को बुधवार की रात कुछ असहज महसूस हो रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी दोस्त शहनाज को घर पर बुलाया और कुछ देर वह अपनी दोस्त की गोद में सिर रखकर लेटे रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज और उनकी मां ने सिद्धार्थ को नींबू पानी और आइसक्रीम भी दिया. लेकिन अगली सुबह वह बेहोशी की हालत में मिले तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत मृत घोषित कर दिया.

सिद्धार्थ ने टीवी के कई सीरियलों में भी काम किया था. टीवी सीरियल बालिका वधू में सिद्धार्थ नेप्रत्यूषा बनर्जी के साथ काम किया था. इन दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद भी आई. बता दें कि प्रत्यूषा बनर्जी ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी. प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद उनके परिवार वालों पर बहुत मुसीबत आ गई थी. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में सिद्धार्थ ने उनकी मदद की थी.

जब प्रत्यूषा बनर्जी के पिता मुश्किल में थे तब सिद्धार्थ ने उन्हें पैसे भी भेजे थे. इस बात की जानकारी प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने दी थी. प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लॉकडाउन के समय सिद्धार्थ ने उनके अकाउंट में जबरदस्ती ₹20,000 डाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *