बिग बॉस में कभी जाना नहीं चाहती थी अनुषा डांडेकर
रिश्ते खत्म हो जाने के बाद भी कई बार उस रिश्ते को लेकर लोग बात करते रहते हैं |प्रशंसकों की भावनाओं के साथ कलाकार को भी अपनी भावनाओं को अच्छा रखना होता है |अभिनेत्री और वीडियो-जोकि अनुषा डांडेकर और अभिनेता करण कुंद्रा का ब्रेकअप हो चुका है |लेकिन उनके प्रशंसक अक्सर उनसे करंट से जुड़े सवाल पूछते हैं|
इन्स्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से लाइव जुड़ने के दौरान अनुषा ने पहले स्पष्ट कर दिया था |कि वह किसी को डेट नहीं कर रही है और सिंगल है| इस दौरान रियल्टी शो बिग बॉस के घर में जाने को लेकर प्रशंसकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका इरादा कभी बिग बॉस में जाने का नहीं है|बिग बॉस में मैं कभी नहीं जा रही थी|जो भी कलाकार बिग बॉस में जा रहे हैं उनको मेरी तरफ से गुड लक हैं|
खबरों के मुताबिक अनुसार एक्स बॉयफ्रेंड और अभिनेता करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में आने वाले हैं| इससे पहले भी कर्ण का रिश्ता टूटने का कारण बताते हुवे अनुषा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था|कि हमें ज्यादा प्यार खुशी और इमानदारी की जरूरत होती है |यह सब खुद को प्यार करें शुरू होता है इसलिए मैंने खुद को चुना|