बीड़ी के पैकेट पर छपी हेमा मालिनी की तस्वीर देख भडके धर्मेन्द्र, गुस्से में दिया करारा जवाब
86 साल के धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेन्द्र अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कुछ सालों पहले धर्मेन्द्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की फोटो बीडी की पैकेट पर छपती थी। इसी को लेकर एक यूजर ने सवाल उठाया, जिसका जवाब धर्मेन्द्र ने दिया है। दरअसल, यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें बीड़ी के पैकेट पर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की फोटो छपी दिख रही है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रशांत साहू नाम के एक यूजर ने लिखा- जब बीड़ी का विज्ञापन सुपरस्टार करते थे। इस पर धर्मेन्द्र ने जवाब देते हुए लिखा- तब बिना पूछे कोई भी कुछ भी छाप देता था। भला हो इन मौका परस्तों का। प्रशांत जी आप भी खुश रहें। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रशांत को जवाब देते हुए लिखा- ये विज्ञापन करते नहीं थे बल्कि सस्ते और लोकल ब्रांड बिना पूछे छाप देते थे।
बता दें कि अमिताभ बच्चन को एक समय पान मसाला का विज्ञापन करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने 79वें बर्थडे पर इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी को पैसे भी लौटा दिए थे। अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 11 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के मौके पर एक पान मसाला कंपनी के विज्ञापन से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कंपनी लगातार उस विज्ञापन को दिखा रही थी, जिससे नाराज होकर बिग बी ने अब लीगल एक्शन लेने की बात कही थी।
अमिताभ ने यूजर को दिया था ये जवाब
पान मसाला का विज्ञापन करने के बाद से ही अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। एक शख्स ने बिग बी पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाया था। बाद में बिग बी ने उस यूजर को अपने जवाब में कहा था- मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है। हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी। और मान्यवर, टटपुंजियों में आपके मुंह से शोभा नहीं देता और ना ही हमारे उद्योग के बारी कलाकारों को शोभित करता है। आदर समेत नमस्कार करता हूं।