बेटे की मौत के बाद शहनाज गिल का बेटी की तरह ध्यान रख रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला की मां
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन की खबर सुनकर सबको झटका लगा था. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज की हालत बुरी हो गई थी. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज गिल की हालत बहुत बुरी हो गई थी. अब फैंस जानना चाहते हैं कि शहनाज आजकल कैसी हैं.
शहनाज सिद्धार्थ की मौत के बाद कहीं भी नजर नहीं आई है. सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली है. शहनाज सिद्धार्थ के बेहद करीब थी और उन्हें अपना हमदर्द मानती थी. शहनाज तो सिद्धार्थ को बहुत पसंद भी करती थी और कहती थी कि उन्हें सिद्धार्थ जैसा ही लाइफ पार्टनर चाहिए.
वह सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी. इस दौरान उनका रो-रो कर बुरा हाल था. ऐसी खबरें भी आई थी कि शहनाज ने खाना-पीना सब कुछ छोड़ दिया है. वह केवल ग्लूकोज पर ही सरवाइव कर रही हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेटे सिद्धार्थ की मौत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की मां शहनाज का बिल्कुल अपनी बेटी की तरफ ध्यान रख रही है.
वह शहनाज को समझा रही हैं और उन्हें काम पर वापस लौटने के लिए कह रही हैं. लेकिन शहनाज अभी ठीक नहीं हैं. खबरों के मुताबिक, शहनाज ना तो किसी से बात करती हैं, ना खाती-पीती हैं. बस गुमशुदा रहती हैं. सिद्धार्थ की मां रीता उन्हें बार-बार काम पर वापस लौटने को कह रही हैं. उनका ध्यान रख रही है. वह चाहती है कि शहनाज सिद्धार्थ के निधन के सदमे से बाहर निकले और अपनी जिंदगी पहले की तरह जीने लगे.