माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचीं साऊथ की यह सुपर ऐक्ट्रेस , आप भी देखिए
बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। बता दें कि तमन्ना अपने जन्मदिन के मौके पर दो दिन के लिए यहां पहुंची थीं।
बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। बता दें कि तमन्ना अपने जन्मदिन के मौके पर दो दिन के लिए यहां पहुंची थीं। तमन्ना भाटिया ने सबसे पहले नगरोटा स्थित कोल कंडोली में दर्शन किए। इसके बाद वो सीधे कटरा पहुंचीं और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए त्रिकूट पर्वत पर स्थित पवित्र गुफा में मां काली, लक्ष्मी और सरस्वती के दर्शन किए।
तमन्ना भाटिया ने कटरा के नजदीक स्थित नौ देवी मंदिर के अलावा शिवखोड़ी की गुफा में भगवान महादेव के चरणों में भी मत्था टेका। इसके साथ ही तमन्ना जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देखकर बेहद खुश नजर आईं। तमन्ना ने कहा है कि वो अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग यहीं करेंगी। तमन्ना ने कोरोना से मुक्ति और जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए भी माता रानी से प्रार्थना की है।
तमन्ना भाटिया ने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा- ‘वैष्णो देवी में आना मेरे लिए किसी जादूनगरी में आने की तरह था। मैंने साल भर कड़ी मेहनत और शूटिंग के बाद यहां आकर पॉजिटिव एनर्जी पाई। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इनमें प्लान ए प्लान बी, एफ 3, गुरुथुंडा सीताकलम, बोले चूड़ियां और दैट इज महालक्ष्मी प्रमुख हैं।
अंधाधुन’ की रीमेक में दिखेंगी तमन्ना
इसके अलावा तमन्ना फिल्म ‘अंधाधुन’ की रीमेक में भी काम कर रही हैं। तमन्ना भाटिया फिल्म में तब्बू के किरदार में दिखेंगी, जबकि नितिन आयुष्मान खुराना का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में निगेटिव रोल करने के लिए तमन्ना काफी एक्साडटेड हैं। बता दें कि पहले ऐसी खबरें थीं कि अंधाधुन के रीमेक के लिए मेकर्स ने तब्बू वाले रोल के लिए राम्या कृष्णन को अप्रोच किया था। हालांकि बाद में उनकी जगह ये रोल तमन्ना को मिल गया।