मैच में मिली हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी पर उठे बड़े सवाल,इस दिग्गज ने कह दी यह बात
दोस्तों आप सभी जैसा पता है कि आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जेंट्स को पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को गुजरात की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया है |और लखनऊ के कप्तान केयर राहुल के हाथों में है क्या राहुल इससे पहले भी पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन बतौर कप्तान केयर राहुल को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है इसमें मैच में लखनऊ एक अच्छी स्थिति में थी लेकिन आखिरी के 5 ओवरों में राहुल के गलत फैसले की वजह से टीम ने यह मैच अपने हाथ से गवा दिया |उसके बाद राहुल की कप्तानी पर सभी दिग्गज सवाल उठा रहे हैं और इसमें इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों का चोपड़ा भी शामिल है|
राहुल कप्तानी पर उठे सवाल
लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मैच में एक मोड़ा ऐसा भी आया जिसमें गुजरात की टीम को जीतने के लिए आखिरी बार में 5 ओवरों में 68 रन चाहिए थे |लेकिन कप्तान राहुल ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसकी वजह से टीम को मैच हारना पड़ा इसी पर सवाल उठाते आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर कहा कि -राहुल कप्तानी पर सवाल उठते हैं क्योंकि लखनऊ के बेस्ट बॉलर जमीरा का ओवर बचा था इन्होंने अपने शुरुआती ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे और सिर्फ 3 रन दिए थे 2 ओवर में |उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा ने अपने ओवर में 22 रन दिए थे |केएल राहुल ने अंतिम ओवर रवि बिश्नोई को दे दिया |जिसे फास्ट बॉलर को कराना चाहिए था | इसके लिए आपने एक स्पिनर बॉलर को चुना जो बिल्कुल ही गलत था|
इस घातक गेंदबाज़ से करवाई ओवर
गुजरात की टीम रनों का पीछा करने उतरी तो| टीम ने शुरू में ही 2 विकेट खो दिए चमिरा पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं और अब शानदार परफॉर्म करते भी दिखाई दे रहे हैं |लेकिन लखनऊ की टीम के कप्तान केरल राहुल ओवर कराने में समझ नहीं दिखाई और पूरे मैच में चमीरा को सिर्फ तीनओवर गेंदबाजी कराई |जबकि चमिरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 3 ओवरों में 7.33 की औसत से केवल 22 रन दिए और 2 विकेट भी लिए थे| अगर चमीरा से आखरी ओवर कराई जाती तो मैच का परिणाम कुछ और होता |
इस ओवर में हारी टीम
इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे |जबकि गुजरात की टीम ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था| इस मुकाबलों का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने 15 ओवर में 91 रन बनाते हुए 4 विकेट गवां दिए थे| और मैच लखनऊ के हाथों में था| लेकिन राहुल ने बड़ी गलती की |और 16वा ओवर दीपक हुडडा को थमा दिया | इस ओवर में गुजरात की टीम ने 22 रन लिए और फिर से वापसी कर ली| लखनऊ के पास ओवैस खान चमिरा जसे गेंदबाज बाकी थे |लेकिन केएल राहुल की गलती पुरे टीम पर भरी पड़ी |