रिलीज़ से पहले आलिया की फिल्म पर कानूनी शिकंजा, तेलंगाना हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने पहले ही निर्देशकों को परेशानी में डाल रखा है ऐसे में ‘बाहुबली’ निर्देशक एस.एस राजामौली के सामने एक और संकट आकर खड़ा हो गया है. राजामौली द्वारा निर्देशित, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टरर फिल्म ‘आरआरआर’ के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है. इस पीआईएल में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की गई है.

क्या है मामला 
दरअसल, पश्चिम गोदावरी जिले के एक छात्र ने फिल्म के खिलाफ तेलंगाना उच्च न्यायालय में पीआईएल दायर की है जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है. छात्र का आरोप है कि फिल्म में दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को गलत तरह से दिखाया गया है, उनके रोल के साथ छेड़छाड़ की गई है, इसलिए उन्हें सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ने इस केस की सुनवाई की थी अब अगली सुनवाई भी जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ही करेंगे. वहीं इस बारे में अभी तक राजामौली या आरआरआर की टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

फिल्म के बारे में बात करें तो ‘आरआआर’ भी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसकी रिलीज़ डेट को कोविड के प्रकोप के चलते टाल दिया गया है. ये फिल्म कल यानी 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन हालात को देखते हुए इसकी रिलीज़ पर भी रोक लगा दी गई है. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी लीड रोल में नज़र आएंगे. राजामौली ने फिल्म के प्रमोशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए थे ऐसे में ज़ाहिर है इसका टाला जाना निर्देशक के लिए बड़ा नुकसान है, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राजामौली फिल्म रिलीज़ करने का रिस्क बिल्कुल नहीं उठा सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *