वास्तु टिप्स: घर में चांदी का हाथी रखने से होते है ये लाभ

हिंदू धर्म में पशु-पक्षियों, पेड-पौधों सभी को देवी-देवताओं का दर्जा दिया गया है, उसी में हाथी को भी गणपति जी का रूप माना गया है और हमारे धर्म में इनका एक विशेष स्थान है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में भी चांदी के बने हुए हाथी का एक विशेष महत्त्व है। चांदी और हाथी दोनों ही नकारात्मकता को खत्म करते हैं। घरों ,दुकानों, ऑफिस में टेबल पर चांदी के हाथी रखने से हमारे कार्यों में गति आती है।

चांदी के हाथी को घर पर रखने के 8 फायदे:-
1.चांदी के हाथी को उत्तर दिशा में रखने पर यह आपके जीवन में गुड लक लाता है यह बच्चों की पढ़ाई के लिए आपके काम व प्रमोशन के लिए गुड लक लाता है।

2.पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है और दोनों के बीच प्रेम बना रहता है यदि आप अपने कमरे में एक छोटा सा चांदी का हाथी रखते हैं तो यह आपके आपसी कलह को दूर करता है।

3.यदि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो उसकी स्टडी टेबल में एक हाथी इससे उसका पढ़ाई में मन लगेगा।

4.चांदी के हाथी को उत्तर दिशा में रखना वास्तु की दृष्टि से बहुत ही शुभ माना गया है इससे आपके जीवन में ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

5.घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है और सुख शांति रहती है अगर आप चांदी का हाथी आपने घर पर रखेंगे तो।

6.आर्थिक समस्या से यदि आप परेशान है तो चांदी के हाथी को तिजोरी में रखें ऐसा करने से आपके जीवन मे बरकत आएगी

7.अच्छे कैरियर के लिए और जीवन में सफल होने के लिए भी चांदी का हाथी वास्तु से बहुत महत्वपूर्ण है।

8.यदि लगातार राहु दृष्टि आप पर बनी हुई है तो चांदी का एक ठोस हाथी अपनी जेब में रखें इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *