शरीर के इन अंगों पर मौजूद तिल बताते हैं आप कब बनेंगे धनवान
हर व्यक्ति के शरीर पर तिल कहीं ना कहीं होते जरूर हैं. सामुद्रिक शास्त्र में यह बताया गया है कि शरीर के किस अंग पर तिल होने का क्या मतलब होता है. किस अंग पर तिल का होना शुभ होता है और किस अंग पर अशुभ. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तिलों के बारे में, जो अगर शरीर पर हैं तो इसका अर्थ है कि वह जल्द ही धनवान होने वाले हैं.
जिस व्यक्ति के माथे की दाईं ओर तिल होता है, उसको जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती. ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं.
जिन लोगों के माथे के बीच में तिल होता है, वह बहुत भाग्यवान होते हैं और कम उम्र में ही अपनी मेहनत की बदौलत अमीर बन जाते हैं.
जिन लोगों के पेट पर तिल होता है, ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
कंधे पर तिल होना भी शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान मिलता है और पैसों की दिक्कत भी नहीं झेलनी पड़ती.
अगर किसी के नाक के ऊपर तिल है तो ऐसे लोग कार्यक्षेत्र में हमेशा प्रसिद्ध होते हैं और कम उम्र में ही अमीर हो जाते हैं.
दाएं कान पर जिनके तिल है, वह लोग हमेशा सुखी जीवन जीते हैं और धनवान होते हैं.
दाएं गाल पर तिल होना बहुत ही शुभ होता है. ऐसे लोगों की जिंदगी में कभी भी सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती है.
अगर किसी जातक की ठुड्डी पर तिल है तो ऐसे लोगों को मान-सम्मान मिलता है और कभी भी धन संबंधी परेशानियां नहीं झेलनी पड़ती.