शाहरुख खान की ‘पठान’ के टीजर पर KRK ने उगला जहर, कर दी ऐसी भविष्यवाणी

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान  लंबे समय के बाद फिल्म ‘पठान’  से वापसी करने जा रहे हैं. 2 मार्च को फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है कि वे एक बार फिर शाहरुख को सिल्वर स्क्रीन पर देखने वाले हैं. लेकिन, इस बीच कमाल आर खान (केआरके) ने शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज से पहले ही डिजास्टर घोषित कर दिया है.

‘शाहरुख पर चढ़ा देशभक्ति का भूत’
केआरके ने शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अब अक्की का देशभक्ति का भूत SRK पर भी चढ़ा है तो अब वह देश को बचाने जा रहे हैं. आप लोग मजाक कर रहे हैं? अगर SRK देश को बचाना चाहते हैं तो थिएटर में फेक ज्ञान देने के बजाय उन्हें बॉर्डर पर जाना जाकर चीन की मिलिट्री के साथ लड़ना चाहिए.’

फिल्म को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी
केआरके के इस ट्वीट पर शाहरुख के एक फैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, आप बहुत निगेटिव इंसान है. जब पठान रिलीज होगी तो आपका रिव्यू निगेटिव होगा लेकिन ये फिल्म 300 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. ये सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. बस इंतजार करिए. इसके जवाब में केआरके ने एक और ट्वीट किया, पिछले 9 साल से शाहरुख खान के ये भक्त यही कहते आ रहे हैं और शाहरुख खान एक के बाद एक डिजास्टर देते जा रहे हैं. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा. एक और डब्बा, ‘पठान’ उसी राह पर है.

अगले साल इस दिन रिलीज होगी ‘पठान’
गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो इससे पहले ‘वॉर’ और ‘बैंग-बैंग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘पठान’ का टीजर देखने से पता चलता है कि फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट का रोल में नजर आएंगे. शाहरुख की ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *