शाहरुख से लेकर सलमान के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं टीवी के जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल चंपकलाल गड़ा के किरदार से लोगों को हंसाने वाले दिलीप जोशी पहले फिल्मों में काम किया करते थे. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए 30 साल हो चुके हैं. दिलीप जोशी ने अपना करियर गुजराती फिल्मों से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल भी निभाया. आइए जानते हैं कौन-सी फिल्मों में काम कर चुके हैं टीवी के जेठालाल-
हम आपके हैं कौन
फिल्म हम आपके हैं कौन में दिलीप जोशी ने भोला प्रसाद नाम के नौकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं.
वन 2 का 4
ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में दिलीप जोशी ने किड्स केयरटेकर का किरदार निभाया था.
दिल है तुम्हारा
2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, प्रीति जिंटा और महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जिसमें दिलीप जोशी अर्जुन रामपाल के सीईओ के किरदार में देखे गए थे.
हमराज
फिल्म हमराज 2002 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिलीप जोशी ने एक हास्य कलाकार की भूमिका अदा की थी.
ढूंढते रह जाओगे
2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में दिलीप जोशी ने भी काम किया था.