शिल्पा को इग्नोर करना रोहित शेट्टी को पड़ा महंगा, एक्ट्रेस ने दे मारी कांच की बॉटल
बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं की बात की जाए तो रोहित शेट्टी का नाम सबसे ऊपर आता है. वह अब तक सभी बड़े स्टार्स के साथ 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में दे चुके हैं. जाहिर है हर एक्टर उनके साथ काम करने को बेताब रहता है. लेकिन ऐसे फिल्म मेकर पर शिल्पा शेट्टी ने खुल्लम-खुल्ला अटैक कर दिया. ये वीडियो अब इंस्टग्राम पर छाया हुआ है.
रोहित पर दे मारी कांच की बॉटल
दरअसल, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की फिल्म में काम करना चाहती हैं. क्योंकि वह हर हीरोइन के ड्रीम डायरेक्टर बन चुके हैं. लेकिन अगर आपको कास्ट ना करे तो शिल्पा शेट्टी से सीखें कि इनसे कैसे निपटना है. शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में रोहित से बात करने की कोशश करती दिख रही हैं लेकिन रोहित उन्हें इग्नोर करते हैं. इसके बाद वह एक कांच की बॉटल उठाती हैं और फिल्म ‘सिंघम’ ‘आटा माजी सटकली’ डायलॉग बोलती हैं.
डर से कांपे बादशाह
रोहित से बातों में व्यस्त बादशाह शिल्पा की ये हरकत देखकर डर से कांप जाते हैं. शिल्पा उन्हें भी बॉटल मारती हैं. इसके बाद शिल्पा बादशाह का गाना ‘पागल है पागल है’ गाने लगती हैं. आपको बता दें कि शिल्पा इन दिनों बादशाह और किरण खेर के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट की को-जज हैं. इसी शो में रोहित शेट्टी ने शो में बतौर गेस्ट अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
वर्कफ्रंंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी बीते दिनों ‘हंगामा 2’ में नजर आएंगी. आने वाले दिनों में वह फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी भी होंगे.