हाथों में भूलवश ‘मौत का सामान’ लेकर घूम रही थी महिला, काट लेता तो चली जाती जान!
कई बार हम भूलवश कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे हमारी जान पर बन आती है. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ चीजों को हम सामान्य समझते रहते हैं, लेकिन उसकी सच्चाई सामने आते ही हम दंग रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के साथ. दरअसल यह महिला भूलवश अपने हाथ में ‘मौत का सामान’ लेकर घूम रही थी, लेकिन जैसे ही महिला को सच्चाई पता चली उसके होश ही उड़ गए.
मौत का सामान लेकर घूम रही थी महिला
महिला ने टिकटॉक पर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है. महिला ने बताया कि वह जिस चीज को लेकर मजे से घूम रही थी, वह ‘मौत का सामान’ था. जब लोगों ने महिला से इसकी सच्चाई बताई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. इस महिला का नाम Katapillah है. महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया.
टिकटॉक वीडियो में महिला ने बताया कि वह समुद्र के किनारे घूमने गई थी. इस दौरान उसे पानी में एक क्यूट सा जीव दिखा. इसके बाद उसने जीव को उठाकर अपने हाथ में ले लिया और उसे लेकर घूमने लगी. महिला ने बताया कि पानी में इस जीव का रंग चटक नारंगी और नीला था. जब उसने जीव को उठाकर अपनी हथेली पर रखा तो वह बड़े आराम से उसकी हथेली पर घूम रहा था. तब तक महिला को नहीं पता था कि वह अपने हाथों में ‘मौत’ लेकर घूम रही थीं.
ऑक्टोपस के जहर से हो सकती है 26 लोगों की मौत!
हालांकि बाद में जब उन्होंने इसका वीडियो इंटरनेट पर डाला तो लोग दंग रह गए. जो जीव महिला अपने हाथों में लेकर घूम रही थीं, वह जहरीला ऑक्टोपस था. अगर वह ऑक्टोपस गलती से भी महिला को काट लेता तो उनकी तुरंत ही मौत हो सकती थी. डेली स्टार की खबर के अनुसार, महिला को जब लोगों ने असलियत बताई तो वह सदमे में आ गईं. कुछ लोगों ने कहा कि महिला सौभाग्यशाली हैं, जो अभी तक जिंदा हैं. वरना ऑक्टोपस के काटने से तुरंत ही लोगों की मौत हो जाती है. लोगों ने कहा कि ऑक्टोपस को बिल्कुल भी नहीं छूना चाहिए, क्योंकि इसके अंदर इतना जहर होता है जिससे कुछ ही मिनटों में 26 लोगों की मौत हो सकती है.