16 की उम्र में वेटर की नौकरी करती थी ये अभिनेत्री
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नोरा फतेही अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है. उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. आज नोरा फतेही दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास कोई काम नहीं था और खर्चा चलाने के लिए उन्हें वेटर की नौकरी करनी पड़ी थी.
नोरा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि जब वह वेटर के रूप में काम करती थीं तो लोग उनके साथ कैसा व्यवहार करते थे. हाल ही में एक कुकिंग रियल्टी शो में नोरा फतेही गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर बात की.
नोरा ने बताया कि वह 16 साल की उम्र में ही वेट्रेस का काम करने लगी थी. उन्होंने 2 साल तक वेट्रेस की नौकरी की. नोरा ने बताया कि वेट्रेस बनने के लिए आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए और आपका व्यक्तित्व भी बढ़िया होना चाहिए. आपकी मेमोरी तेज होनी चाहिए तभी आप अच्छे से काम कर सकते हैं. नहीं तो ग्राहक नाराज हो जाते हैं और खराब बर्ताव करते हैं.
आपको हर परिस्थिति को संभालना आना चाहिए. नोरा ने कहा- मेरे लिए यह साइड जॉब थी. कनाडा में ऐसा ही होता है. लोग नौकरी भी करते हैं और स्कूल भी जाते हैं. बता दें कि नोरा हाल ही में फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थे.