500 रुपये महीना कमाते थे सुनील ग्रोवर, लेकिन गुत्थी का किरदार निभा कर बदल गया किस्मत

सुनील ग्रोवर को तो आप सब जानते ही होंगे, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आपने इनका नाम सुना होगा और इनको कॉमेडी करते हुए देखा भी होगा. अगर फिर भी आप नहीं समझ पा रहे तो आपको डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी तो याद ही होंगे, जिनकी कॉमेडी से आप भी हंसे होंगे. आज सुनील ग्रोवर के लाखों करोड़ों फैंस है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर की कमाई ₹500 महीना होती थी. ₹500 महीना से करोड़पति बनने तक का सफर सुनील ग्रोवर ने कैसे तय किया. इस बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

सुनील ग्रोवर हरियाणा के एक छोटे से गांव में जन्मे. बचपन से ही उन्हें फिल्में देखने का शौक था. वह बड़े होकर अभिनेता बनना चाहते थे. नौवीं कक्षा में सुनील ग्रोवर तबला सीखने लगे. इसके बाद वह थिएटर ग्रुप का हिस्सा बन गए. सुनील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 12वीं कक्षा में एक ड्रामा कंपटीशन में हिस्सा लिया का, जहां आए चीफ गेस्ट ने उनसे कहा था कि तुम्हारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अन्य बच्चों के साथ अन्याय होगा.

फिर मैंने थिएटर की ट्रेनिंग ली और मैं मुंबई आ गया. मुंबई शुरुआत में तो मैंने काफी मजे किए. लेकिन फिर मेरे पास पैसे खत्म हो गए. फिर मैंने काम ढ़ूंढा और मुझे ₹500 महीना मिलने लगे. हालांकि मुझे विश्वास था कि एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी. धीरे-धीरे पैसे आना पूरी तरह से बंद हो गए. लेकिन मैं अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहता था. मुझे एक टीवी शो में काम करने का मौका मिला था, जो मेरे हाथ से निकल गया क्योंकि मैं देर से पहुंचा था.

फिर मैंने वॉइस ओवर का काम शुरू किया और मुझे एक रेडियो में नौकरी मिल गई. रेडियो शो में काम करते-करते सुनील ग्रोवर को गुत्थी का किरदार निभाने का मौका मिल गया, जिसके बाद वह घर-घर में मशहूर हो गए और उनकी किस्मत के सितारे चमक गए. सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो में भी काम किया. हालांकि किसी वजह से सुनील ग्रोवर की कपिल से लड़ाई हो गई, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. सुनील ग्रोवर ने कई फिल्मों में भी काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *