9 साल के बच्चे के साथ सुहागरात मना चुकी हैं बिग बॉस 15 की विनर, जानें तेजस्वी प्रकाश के बारे में दिलचस्प बातें.
काफी लंबे सफर के बाद बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है और बिग बॉस 15 को उसका विजेता भी मिल चुका है. 31 जनवरी 2022 को बिग बॉस 15 का विजेता घोषित किया गया. आपको बता दें कि अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बनी. वहीं बिग बॉस 15 के दूसरे स्थान पर यानी उपविजेता प्रतीक सहजपाल रहे. बिग बॉस 15 के तीसरे स्थान पर करण कुंद्रा तो चौथे स्थान पर 10 लाख की राशि पाने वाले निशांत भट्ट थे. बिग बॉस के विनर घोषित होने के बाद से तेजस्वी प्रकाश सुर्खियों में आ गई. सोशल मीडिया पर हर जगह तेजस्वी प्रकाश के चर्चे हो रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्दे की काफी मशहूर अभिनेत्री हैं और उन्होंने बहुत सारे धारावाहिक में काम किया है. तेजस्वी प्रकाश की पेशे की बात करें तो वह पेशे से एक मॉडल हैं. हालांकि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले तेजस्वी प्रकाश एक इंजीनियर थी. आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश का पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर है. तेजस्वी प्रकाश का जन्म सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई थी. लेकिन बाद में वह भारत में ही पूरी तरह शिफ्ट हो गई. तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता बनने से पहले भी सुर्खियों में रहे हो चुकी हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश अपने एक सीरियल पहरेदार पिया की को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि तेजस्वी प्रकाश केवल 9 साल के लड़के के साथ सुहागरात मना चुकी हैं. दरअसल तेजस्वी प्रकाश टीवी सीरियल की बहुत मशहूर अभिनेत्री हैं और उन्होंने बहुत सारे धारावाहिक में काम किया है. उनका एक धारावाहिक “पहरेदार पिया की” में उन्होंने 18 साल की लड़की का किरदार निभाया जो एक 9 साल के लड़के के साथ सुहागरात मनाती हैं. इस सीरियल में देखा जा सकता है कि, तेजस्वी प्रकाश 9 साल के लड़के के साथ बिल्कुल पति-पत्नी की तरह रहती हैं.
आपको बताते चलें कि अपने इस सीरियल को लेकर तेजस्वी प्रकाश की काफी आलोचना भी हुई थी. जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने यह कहकर खुद को किनारा कर लिया कि, यह सीरियल केवल एक सीरियल है और अगर किसी को इस सीरियल से दिक्कत है, तो वह यह सीरियल देखना बंद कर दे. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 का खिताब जीतने के बाद छोटे पर्दे पर ही नजर आती है या फिर अपना रुख बड़े पर्दे की ओर करती है.