ये जवानी है दीवानी की क्यूट एवलिन शर्मा ने साझा की अपनी बेटी की पहली झलक , आप भी देखे
फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एवलिन शर्मा पिछले महीने ही बेटी की मां बनी हैं। एवलिन ने अपनी बेटी का नाम एवा राइना रखा है। हाल ही में एवलिन ने महीनेभर की लाडली बिटिया की झलक दिखाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी अवा रानिया भिंडी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। फोटो में एवलिन व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं, जबकि उनकी बेटी अवा मां के पास लेटी हुई नजर आ रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए एवलिन ने लिखा- ओह! मातृत्व का आनंद। बहुत सारी झंझटों के बीच पांच मिनट। इससे पहले एवलिन ने 19 नवंबर, 2021 को एक तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के जन्म की खबर सुनाई थी। उस फोटो में एवलिन अपनी बेटी को सीने से चिपकाए हुए माथे पर किस करती दिखी थीं।
बता दें कि इससे पहले एवलिन शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी अवा पालने में आराम से सोती नजर आई थी। उनका सफेद पालना रंग-बिरंगे तारों वाले बिस्तरों से सजा हुआ था। एवलिन ने अवा को सीने से लगाए हुए एक और फोटो शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए एवलिन ने लिखा था- झपकी के लिए सबसे अच्छी जगह।