आखिर क्यों इस फिल्म में किसिंग सीन करने से घबराए इमरान हाशमी , आप भी जाने

बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी एक एक्ट्रेस को किस करने से काफी घबरा गए थे. उनकी हालत ऐसी हो जाती थी कि वो बार-बार एक्ट्रेस से एक ही सवाल पूछते थे. अब आप सोच रहे होंगे कि सीरियल किसर को किस बात का डर. आज हम आपको इमरान हाशमी के इस किसिंग सीन से जुड़ा ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे.

विद्या बालन के साथ किया ‘घनचक्कर’ में काम
इमरान हाशमी और विद्या बालन ने फिल्म ‘घनचक्कर’ में कई किसिंग सीन दिए हैं. खबरों की मानें तो विद्या बालन को किस करने के बाद इमरान हाशमी काफी घबरा जाते थे.

पूछते थे ये सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या के साथ किसिंग सीन देने के बाद इमरान परेशानी में आ जाते थे. उनकी इस परेशानी का कारण विद्या के पति और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर थे. किसिंग सीन के बाद इमरान विद्या से कहते थे कि सिद्धार्थ क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है कि वो मेरा पेमेंट चेक मुझे देंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि ‘घनचक्कर’ फिल्म के निर्माता विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ही थे.

इस शो में हुआ था खुलासा
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस विद्या बालन ने नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर’ में किया था. शो में अभिनेत्री ने कहा था कि इमरान को हर किसिंग सीन के बात यही चिंता सताती थी. हालांकि मैं सोचती थी कि वो हमेशा मुझसे ऐसा सवाल क्यों पूछते हैं.

इमरान हाशमी का करियर
इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से की थी. इस फिल्म में इमरान के साथ आफताब शिवदासानी और बिपाशा बसु थे. इस फिल्म कि ना केवल लोगों को कहानी पसंद आई बल्कि इसके गानों ने भी लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बाद से इमरान ने कई ऐसी फिल्में की जिसमें वो जबरदस्त किसिंग सीन्स देते नजर आए. इन्ही किसिंग सीन्स की वजह से इमरान को लोग सीरियल किसर कहने लगे. इन फिल्मों में सबसे चर्चित फिल्म ‘मर्डर’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘अक्सर’, ‘गैंगस्टर’, ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘जन्नत’ शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *