जब नोरा फतेही का क्रु मेंबर्स के सामने फिसल गया टॉप, Oops मूमेंट की शिकार थी एक्ट्रेस
कई बार फैशन और स्टाइल आप पर भारी भी पड़ जाता है और ऐसे में आपको अपने फैशन और स्टाइल के चलते लोगों के बीच शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इस तरह की शर्मिंदगी के कई किस्से बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया में शुमार है। इस कड़ी में एक किस्सा नोरा फतेही (Nora Fatehi) का भी है, जहां नोरा को अपनी स्टाइल के चलते उप्स मोमेंट (Nora Fatehi Oops Moment) का शिकार होना पड़ा और सेट पर सबके सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी। क्या है यह पूरा किस्सा आइए हम आपको बताते हैं।
कई बार फैशन और स्टाइल आप पर भारी भी पड़ जाता है और ऐसे में आपको अपने फैशन और स्टाइल के चलते लोगों के बीच शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इस तरह की शर्मिंदगी के कई किस्से बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया में शुमार है। इस कड़ी में एक किस्सा नोरा फतेही (Nora Fatehi) का भी है, जहां नोरा को अपनी स्टाइल के चलते उप्स मोमेंट (Nora Fatehi Oops Moment) का शिकार होना पड़ा और सेट पर सबके सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी। क्या है यह पूरा किस्सा आइए हम आपको बताते हैं।
नोरा हुई उप्स मूमेंट का शिकार
किस्सा बाहुबली के प्रमोशन के दौरान का है। बाहुबली के प्रमोशनल गाने की शूटिंग के दौरान नोरा फतेही उप्स मोमेंट का शिकार हुई। नोरा का टॉप एकाएक ही पूरी क्रु मेंबर्स टीम के सामने फिसल गया। हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस तमन्ना की स्मार्टनेस ने हालात को संभालते हुए नोरा की स्थिति को भी संभाला, लेकिन सेट पर मौजूद हर शख्स इस मूमेंट का गवाह था।
वहीं इस मूमेंट को लेकर मीड डे द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया था कि- एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली के सेट पर नोरा बेहद शर्मनाक घटना का शिकार हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि- बाहुबली के प्रमोशन गाने के एक हिस्से की शूटिंग के दौरान नोरा का टॉप अचानक से क्रु मेंबर्स के सामने फिसल गया।वही खुदा एक्ट्रेस ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि- यह उनके जीवन का सबसे भयानक क्षण था और इसके लिए वह ताउम्र तमन्ना की शुक्रगुजार रहेंगी।