गुस्से में आते ही ‘मिसाइल’ दागने लगता है यह पौधा, बम जैसे ब्लास्ट होते हैं इसके बीज

खुद को छेड़ने वाले पर करता है बमबारी
IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने इस पौधे का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पौधे का वीडियो देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगे. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह पौधा अपना लक्ष्य साधकर मिसाइल दागता है. इस पौधे का नाम वुड सोरेल (Wood Sorrel plant) है. यह पौधा खुद को छेड़ने वाले को खोज-खोज कर बमबारी करता है और बदला लेता है.

वुड सोरेल प्लांट  जब गुस्सा होता है तो ऐसा करता है. इसको गुस्सा तब आता है, जब कोई इसे छूने की कोशिश करता है. इसके बाद यह फट-फटकर ब्लास्ट करने लगता है. किसी के छेड़ते ही इस पौधे के बीज बम बनकर छूने वाले पर फायर होने लगते हैं. यह पौधा खासकर ब्राजील, साऊथ अफ्रीका और मैक्सिको देश में पाया जाता है. देखें वीडियो-

4 मीटर दूर तक जाते हैं बीज
हालांकि, कम मात्रा में यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों में भी पाया जाता है. जब यह पौधा ब्लास्ट होने लगता है तो इसके बीज 4 मीटर दूर तक जाकर गिरते हैं. बता दें कि अपनी संग्रहित तनाव ऊर्जा के कारण इस पौधे के बीज ब्लास्ट होने में सक्षम होते हैं. इसमें पौधे उस वस्तु को टार्गेट करते हैं जो उसे छूकर उत्तेजित करता है. इसके बाद बीज बम बनकर फायरिंग स्टार्ट कर देते हैं. यह नजारा वाकई में देखने लायक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *