इस कारपेट में छिपा है एक मोबाइल फोन, नहीं ढूंढ पा रहा कोई, क्या आपकी है बाज की नजर?
सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. अक्सर पुरानी तस्वीरें भी फिर से वायरल हो जाती हैं. कुछ तस्वीरें देखकर आप हैरान भी हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर आज भी एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में एक फोन छिपा हुआ है, बहुत कम लोग इस फोटो में फोन ढूंढने में सफल हुए हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया गया है. अगर आपकी आंखें तेज हैं, तो इस फोटो में फोन ढूंढिए.
कालीन पर रखा हुआ है एक मोबाइल फोन
फोटो में देखा जा सकता है कि कालीन पर एक टेबल है. कालीन बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है, लेकिन आपको इस कारपेट पर एक फोन ढूढंना होगा. अगर आपकी भी बाज जैसी नजर होती तो आप इस कारपेट में छिपे हुए फोन को जरूर ढूंढ लेंगे. आपको बस इतना करना है कि अपनी आंखों को कंस्ट्रेंट करना होगा और छिपे हुए फोन को कारपेट में ढूंढना होगा. ये फोटो सोशल मीडिया पर 2016 से वायरल हो रही है.
इस फोटो को फेसबुक पर Jei Yah Mei नाम के यूजर हैंडल से शेयर किया गया था. अब तक इस फोटो को करीब 1 लाख 52 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस फोटो को 22 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.
अगर नहीं ढूंढ पाए तो चलिए हम आपको बताते हैं एक हिंट
अगर आप नहीं ढूंढ पाए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कारपेट में मोबाइल फोन कहां पर छुपा हुआ है. चूंकि मोबाइल का बैक कवर कारपेट के डिजाइन से मिलता जुलता है, इस वजह से मोबाइल फोन आसानी से नहीं दिखेगा. आप टेबल ठीक दाहिने तरफ देंगे तो आपको मोबाइल फोन जरूर नजर आएगा, क्योंकि वह फोन सीधा नहीं बल्कि उल्टा रखा गया है. मोबाइल का कैमरा भी दिखाई दे रहा है.