राजस्थान रॉयल्स ने युज्वेंद्र चहल को बनाया कप्तान, शेयर की ऑफिशियल तस्वीर
दोस्तों जैसा आप सभी को पता है राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट हुआ है जिस पर भारतीय गेंदबाज युज्वेंद्र चहल की एक फोटो लगी हुई है और उसके पीछे यह लिखा हुआ है की राजस्थान रॉयल्स के कप्तान युज्वेंद्र चहल है|इसे देखकर सभी लोग पागल हो गए हैं और पूरी तरह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है|इसके बाद सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि युज्वेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स कप्तान बन चुके हैं तो चलिए हम बताते हैं इसके पीछे का पूरा माजरा-
जैसा आप सभी को पता है कि युज्वेंद्र चहल पिछले सीजन तक आरसीबी के लिए आईपीएल खेलते थे| लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स हिस्सा है और इस बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं और जब से युज्वेंद्र चहल राजस्थान राज के हुए हैं तब से उनके बीच कुछ न कुछ मजाकिया पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड होते रहते हैं जिस पर वह काफी सुर्खियां बटोरते हैं
इसी के चलते एक दिन युज्वेंद्र चहल ने मजाक में जाकर पोस्ट किया था |कि मैं राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक कर लूंगा इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी मूड में आ गई और युज्वेंद्र चहल के शेयर पर रिएक्ट करते हुए सभी खिलाड़ियों का ट्विटर का पासवर्ड भी शेयर कर दिया| इसके बाद युज्वेंद्र चहल वह कमाल कर दिया जिसे सभी लोग हैरत में पड़ गए और खुद को अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया |यह सिर्फ केवल एक मजाक था हालांकि राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन ही है जब ने युज्वेंद्र चहल यह पोस्ट की तो खुद कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें बधाई दी| आपको बता दें कि यह सब कुछ एक मजाक था और इसे मजाक की तरह ही हमें देखना चाहिए