रविंद्र जडेजा की गलतियों की वजह से हारी चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच, जडेजा ने की थी ये बड़ी गलती
जैसा आप सभी को पता है कि शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स रचने सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला गया था| जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया था |हालांकि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी नकी तरफ से शानदार 50 पर लगाई थी लेकिन वह केवल एक रिकॉर्ड बनकर ही रह गया और चेन्नई के बीच में किसी भी काम नहीं आया आज हम आपको ऐसे तीन कारण बताने वाले हैं जिसकी वजह से चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा
1.ओपनिंग बल्लेबाज
इस मैच में चेन्नई की तरफ से पिछले सीजन में ऑरेंज जब अपने नाम करने वाले ऋतुराज गायकवाड और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डीवोंन कन्वे को मैच की ओपनिंग में उतारा गया था| लेकिन यह दोनों खिलाड़ी ही टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए |और जहां इस मैच में गायकवाड केवल 3 गेंद खेलकर आउट हो गए |वहीं डीवोंन कन्वे भी 8 गेंद खेल कर केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इस तरह से चेन्नई की टीम और प्ले में 6 बार में केवल 36 रन ही बना सकी जो चेन्नई की हार के पहला कारण बना|
2.रविंद्र जडेजा की धीमी बल्लेबाजी
इस मैच में कप्तान रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और धोनी से पहले ही बल्लेबाजी करने उतरे थे |और उनके पास समय बहुत था |लेकिन अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के चलते रन नहीं पाए | बल्लेबाजी करते हुए रविन्द्र जडेजा ने कुल 28 दिन में 26 रनों बनाएं जो की बहुत ही कम है
3.गेंदबाज दीपक चाहर की कमी
चेन्नई के एक हार का बड़ा कारण यह है कि कोलकाता की टीम के 132 रनों का लक्ष्य दिया गया तब चेन्नई की तरफ से गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट निकालने चाहिए थे| जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बन सके लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि इस मैच के लिए चेन्नई के धाकड़ गेंदबाज दीपक चाहर उपलब्ध नहीं थे| दीपक चाहर होते तो वह बखूबी विकेट लेते हैं और मैच को बचाने की कोशिश करते| मैच पर ब्रावो ने 3 विकेट और सेंटर ने 1 विकेट अपने नाम किए|