राहु-केतू की शरण में पहुंचीं कंगना रनौत, आखिर क्या पूरा मामला
एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर देश के समसमायिक मुद्दों पर अपनी राय भी व्यक्त करती रहती हैं। और कभी-कभी अपने कुछ स्टेटमेंट की वजह से मुश्किलों में फंस भी जाती हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए साल 2021 कई मुश्किलों से भरा रहा। वो कई विवादों में फंसीं। उनकी आलोचना भी हुई। उन्हें बोल्ड स्टेटमेंट्स की वजह से ट्विटर से बैन भी कर दिया गया। अपने बयानों को लेकर वो खूब ट्रोल भी हुईं। ऐसे में ऐक्ट्रेस ने नए साल की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ करने की सोची।
कंगना ने अपने नए साल की शुरुआत तिरुपति बालाजी के पास स्थित ‘राहु—केतू’ मंदिर में पूजा अर्चना करके की, साथ ही तिरुपति के बालाजी मंदिर भी गई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने क्रीम कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी, माथे पर तिलक किया है और पूजा में पूरी तरह से तल्लीन दिखीं। यहां पूजा अर्चना करने के अलावा कंगना ने गायों को चारा भी खिलाया। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों धार्मिक स्थलों पर अपनी यात्रा की फोटो शेयर की और नए साल से उन्हें क्या उम्मीद है वो भी शेयर किया।