KRK के निशाने पर एक बार फिर सलमान, कहा – बुढऊ प्लास्टिक के 6 पैक लगाकर करता है एक्टिंग
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ हाल ही में रिलीज़ हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और करोड़ों की कमाई की। लेकिन इससे पहले भाईजान की कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई। इस बीच हाल ही में सलमान ने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद जहां एक तरफ फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने सीक्वल की बात नकारते हुए फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। उनका कहना था कि सीक्वल बनाने का कोई मतलब नहीं है। भाईजान ने बेवजह इसके सीक्वल की बात कही है। कबीर खान के इसी बयान को लेकर खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने सलमान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने भाईजान को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
केआरके ने ट्वीटर का सहारा लेते हुए कबीर खान के बयान को गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने लिखा, जब जर्नलिस्ट द्वारा कबीर खान से ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये बुढ़उ अब बुढ़ापे में सठिया गया है, तो वो कुछ भी बिना बात की बात कहता रहता है। मैं इस बुढ़उ के साथ कोई भी फिल्म करने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं, जिसे एक्टिंग का एक अक्षर ‘ए’ भी नहीं पता। काफी सही है।
कमाल ने कहा, बुढ़उ बेचारा केवल एक हिट के लिए इतना तरस रहा है कि इंडस्ट्री के सभी बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहता है। जबकि बड़े डायरेक्टर इसके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते, क्योंकि वे जानते हैं कि इसे कोई एक्टिंग नहीं आती। साथ ही प्लास्टिक के बने नकली सिक्स पैक्स का इस्तेमाल करता है। देखा बुढ़उ कहा ले आया तुमको! और अभी तो और देखते जाओ!
कमाल आर खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। जिस पर लोग मिलेजुले रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने उसका समर्थन किया है। वहीं भाईजान के फैंस ने केआरके को जमकर फटकार लगाई है। जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘तुम पर शर्म आती है, इस तरह किसी की पर्सनल दुश्मनी को उसकी फिल्म से जोड़ कर देखना बहुत गलत है।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘बुढ़उ परेशान तो तू है जो भाई से रिलेटेड कमेंट न करे तो तेरा काम नहीं चलता।’ खैर, आपको बताते चलें कि हाल के सालों में सलमान को कुछ फिल्मों से निराशा मिली है। जिनमें ‘जय हो’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।