KRK ने ‘गहराइयां’ को बताया सॉफ्ट पॉर्न, दीपिका पादुकोण को कहा- ‘से’क्स की मल्लिका’, पढ़ें सातों ट्वीट्स
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज हो गई है। फिल्म की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं दर्शक भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं। इस बीच अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केआरके ने भी गहराई को लेकर कुल 7 ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट्स में केआरके ने कुछ ऐसा भी कह दिया है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
केआरके का ट्वीट
केआरके ने ‘गहराईयां’ पर कुल 7 ट्वीट किए। इन ट्वीट में केआरके ने करण जौहर से लेकर दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी तक तीखे हमले किए हैं। देखिए क्या हैं केआरके के सात ट्वीट।
मैं सेक्स गॉड करण जौहर और सेक्स की मल्लिका दीपिका की सॉफ्ट पोर्न फिल्म ‘गहराईयां’ देख रहा हूं.
झुग्गी एक्टर की एंट्री हो चुकी है और सबसे अच्छी बात यह है कि डायरेक्टर ने उन्हें स्लम के कपड़े दिए हैं. लेकिन यह पोर्न फिल्म पूरी तरह से अंग्रेजी फिल्म है। सभी डायलॉग्स सिर्फ अंग्रेजी में बोल रहे हैं। LOL वह हॉलीवुड फिल्म बनाता, कॉपीवुड में क्यों बनाया?
करण जौहर एक चतुर फिल्म निर्माता हैं। गहराइयों को देखते ही समझ गए कि फिल्म एक डब्बा है। तो प्राइम वीडियो के गले में हार पहना और निकल गए। अच्छा खेला करण मियां।
गहराइयों की सबसे खास बात यह है कि स्लम अभिनेता करोड़पति की भूमिका निभा रहा है। भाई, जिसके चेहरे पर लुक्खा लिखा है, वह करोड़पति की तरह कैसे दिखेगा। क्या मजाक।
फिल्म ‘गहराईयां’ को दीपू की जीवनी भी कहा जा सकता है कि उन्हें सिर्फ पैसा और मस्ती ही क्यों पसंद है।